Hindi Newsकरियर न्यूज़AP DSC teacher recruitment new exam dates for 6100 posts from 30 march to 30 april

आंध्र प्रदेश: शिक्षकों के 6100 पदों की परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, देखें तारीखें

आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने एपी जिला चयन समिति (डीएससी) शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। अब परीक्षाएं 30 मार्च से 30 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। यहां देखें कब- कब होंग

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 12 March 2024 07:40 PM
share Share
Follow Us on

AP DSC Teacher Recruitment Exam new dates: आंध्र प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए एपी डीएससी 2024 परीक्षा पहले 30 मार्च तक स्थगित कर दी गई थी। अब परीक्षा के लिए नई तारीखें जारी कर दी गई है। अब परीक्षा का आयोजन परीक्षाएं 30 मार्च से 30 अप्रैल तक दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

आपको बता दें, इससे पहले आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग को एपी डीएससी 2024 परीक्षा का आयोजन  15 मार्च से 30 मार्च, 2020 के बीच परीक्षा को किया जाना था, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से परीक्षा की तारीखों को स्थगित कर दिया गया था। अब रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार में परीक्षाएं 30 मार्च से 30 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की जाएंगी। वहीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट cse.apgov.in पर जारी हो सकते हैं।  

इतने पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती

एपी डीएससी भर्ती अभियान के माध्यम से शिक्षकों के 6,100 पदों को भरा जाएगा। जिसमें सेकेंडरी ग्रेड टीचर के 2,280  पद,  स्कूल असिस्टेंट  के 2,299  पद, टीजीटी के 1,264 पद, पीजीटी के 215 पद और प्रिंसिपल के 42 पदों पर भर्ती की जाएगी।

आपको बता दें, टीजीटी, पीजीटी और प्रिंसिपल पदों के लिए इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट 7 अप्रैल, 2024 को होगा। इसके बाद, स्कूल असिस्टेंट, टीजीटी, पीजीटी, एक्सरसाइज डायरेक्ट और प्रिंसिपल के पदों  के लिए परीक्षाएं 13 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2024 तक चलेंगी। बता दें, परीक्षाएं समाप्त होने के बाद मई में प्रोविजनल आंसर की जारी हो सकती है।

छात्रों को सलाह दी जाती है, वह एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट cse.apgov.in को नियमित रूप से चेक करते रहें। इसी के साथ परीक्षा शुरू होने में कम दिन बाकी है, तो अपनी रिविजन जारी  रखें और परीक्षा के फॉर्मेट को समझने के पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करना न भूलें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें