Hindi Newsकरियर न्यूज़AOC Recruitment 2023: There will be delay in release of notification for recruitment of 1793 Tradesman and Fireman in Army Ordnance Corps

AOC Recruitment 2023: आर्मी आर्डनैंस कॉर्प्स में 1793 ट्रेड्समैन और फायरमैन भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने में होगी देरी

AOC Recruitment 2023: आर्मी आर्डनैंस कॉर्प्स (AOC) में ट्रेड्समैन और फायरमैन के 1793 पदों पर भर्ती के लिए जल्द जारी किए जाने वाले भर्ती नोटिफिकेशन में अब देरी होने की खबर है। एओसी की वेबसाइट पर प्रदर्

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Jan 2023 04:53 PM
share Share
Follow Us on

AOC Recruitment 2023: आर्मी आर्डनैंस कॉर्प्स (AOC) में ट्रेड्समैन और फायरमैन के 1793 पदों पर भर्ती के लिए जल्द जारी किए जाने वाले भर्ती नोटिफिकेशन में अब देरी होने की खबर है। एओसी की वेबसाइट पर प्रदर्शित सूचना के अनुसार, 14 जनवरी 2023 को जारी विज्ञापन संख्या- AOC/CRC/2023/JAN/AOC-02 का नोटिफिकेशन उपलब्ध कराने में कुछ दिनों की देरी हो सकती है। एओसी ने कहा है कि तकनीकी कारणों के चलते नोटिफिकेशन कुछ दिनों बाद अउपलब्ध होगा। जो अभ्यर्थी एओसी की इस वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हों उन्हें सलाह है कि वेबसाइट पर आवेदन शुरू होने का लिंक और ऑवेदन फॉर्म भरने की सूचना को लेकर लगातार वेबसाइट www.aocrecruitment.gov.in को देखते रहें।

एओसी की इस वैकेंसी के जरिए संस्थान में 1793 पदों को भरा जाएगा। जिसमें 1249 पद ट्रेड्समैन मैट के लिए और 544 पद फायरमैन के लिए निर्धारित हैं। आगे देखिए एओसी 1793 भर्ती से जुड़ी खास बातें-

बता दें, ये भर्ती पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी, दक्षिणी, दक्षिण पश्चिमी, मध्य पश्चिम और मध्य पूर्व सहित भारत के विभिन्न इलाकों के लिए होगी। भर्ती का नोटिफिकेशन आने के बाद आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

रोजगार समाचार पत्र में नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार एओसी रिक्ति 2023 के लिए आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिन होगी।

वेतनमान :
ट्रेड्समैन मेट- 18000 से 56900 रुपये
फायरमैन- 19900 से  63200 रुपये

उम्र सीमा और शैक्षणिक योग्यता के लिए एओसी विस्तृत नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

AOC भर्ती में ऐसे कर सकेंगे आवेदन:
1-  सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करके वेबसाइट www.aocrecruitment.gov.in पर पंजीकरण  करना होगा।
2- पंजीकरण के बाद, अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
3-  पेज 1 पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरने के लिए निर्देश पढ़ें और पुष्टि के प्रत्येक बिंदु के सामने चेक बॉक्स पर टिक करें।
4- अब भाग 1, भाग 2, भाग 3, भाग 4, भाग 5, भाग 6, भाग 7 भरें
5- अब आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।
6-  जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
7- आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले एक बार चेक कर लें, क्योंकि बाद में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
 8- अब फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें