Rajasthan : पांच और इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा
राजस्थान के झुुंझुनू जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत अब पांच और महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूल खोली जाएगी। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं।...
राजस्थान के झुुंझुनू जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत अब पांच और महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूल खोली जाएगी। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं। जिसमें झुंझुनू के बीबासर, बुहाना के घरड़ाना खुर्द, चिड़ावा के ओजटू, सूरजगढ़ के जीणी, उदयपुरवाटी के गुड़ा पौंख में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा की गई है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी घनश्यामदत्त जाट ने बताया कि प्रदेश के 76 ब्लॉकों में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा में झुंझुनू जिले में भी पांच स्कूल खोली जाएगी। यह स्कूल शैक्षणिक सत्र 2०2०-21 से शुरू हो जाएंगे।
गौरतलब है कि गत वर्ष से झुंझुनू के खीदरसर में भी महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूल संचालित है। श्री जाट ने बताया कि प्रथम वर्ष में कक्षा एक से आठवीं तक संचालित की जाएगी। इसके बाद आगामी वषोर्ं में नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी। स्थापना के चार साल बाद यह स्कूल कक्षा एक से बारहवीं तक संचालित हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।