घोषणा: UPRTOU दीक्षांत समारोह में छात्राओं की झोली में होंगे कुलाधिपति स्वर्ण समेत 14 मेडल
UPRTOU Convocation 2021: राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का 15वां दीक्षान्त समारोह 4 मार्च को सुबह 10 बजे सरस्वती परिसर स्थित नवनिर्मित ऑडिटोरियम में होगा। इस समारोह में कुलाधिपति स्वर्ण पदक...
UPRTOU Convocation 2021: राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का 15वां दीक्षान्त समारोह 4 मार्च को सुबह 10 बजे सरस्वती परिसर स्थित नवनिर्मित ऑडिटोरियम में होगा। इस समारोह में कुलाधिपति स्वर्ण पदक समेत 14 मेडल छात्राओं की झोली में जाएगा। इसकी जानकारी कुलपति प्रो. केएन सिंह ने सोमवार को प्रेसवार्ता में दी।
समारोह में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र की लक्ष्मी गुप्ता को प्रतिष्ठित कुलाधिपति स्वर्ण पदक से कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल सम्मानित करेंगी। लक्ष्मी ने बीएड की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। लक्ष्मी ने इससे पूर्व स्नातक और स्नातकोत्तर में भी सर्वाधिक 82.07 फीसद अंक हासिल किए थे। मुख्य अतिथि भारतीय शिक्षण मंडल नागपुर के अखिल भारतीय संगठन मंत्री मुकुल कानिटकर होंगे। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 19 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगें, जिनमें 5 छात्रों तथा 14 स्वर्णपदक छात्राओं की झोली में जाएंगे। लगभग 28659 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी, जिसमें 15492 पुरुष तथा 13167 महिला शिक्षार्थी हैं। समारोह में शामिल होकर उपाधि प्राप्त करने के लिए लगभग 556 शिक्षार्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। विश्वविद्यालय से हिन्दी, कम्प्यूटर साइंस और कामर्स में शोध कार्य (पीएचडी) पूर्ण करने वाले तीन शिक्षार्थियों को दीक्षान्त समारोह में शोध उपाधि प्रदान की जाएगी।
स्नातकोत्तर वर्ग में प्रदान किए जाएंगे पांच स्वर्ण पदक
स्नातकोत्तर वर्ग में देवरिया स्थित सिंगासनी देवी महिला महाविद्यालय अध्ययन केंद्र में एमए संस्कृत के छात्र रंजय कुमार सिंह, मऊ के भीटी स्थित किसान मजदूर महाविद्यालय में एमए राजनीति शास्त्र के छात्र रजत विश्वकर्मा, मथुरा के नंदगांव स्थित श्री रतिराम महाविद्यालय में एमकॉम की छात्रा तिवारी स्वाति रमाशंकर और एमएससी बॉयोकेमेस्ट्री के छात्र स्वप्निल चौहान के अलावा आजमगढ़ के बरसरा खालसा (कोइनहां) स्थित श्री बाबा साधवराम महाविद्यालय में एमए शिक्षाशास्त्र की छात्रा नेहा सिंह को विवि स्वर्ण पदक दिया जाएगा।
स्नातक वर्ग में दस स्वर्ण पदक
अंबेडकरनगर के लारपुर रोड स्थित सरदार पटेल स्मारक महाविद्यालय अध्ययन केंद्र में बीए की छात्रा विभा यादव, कानपुर देहात के पुखरायां स्थित रामस्वरूप ग्रामोद्योग स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए की छात्रा रिद्धि सिंह, मथुरा के नंदगांव स्थित श्री रतिराम महाविद्यालय में बीकॉम की छात्रा अंजली, देवरिया स्थित सर्वोदय कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में बीसीए की छात्रा वीनस चौरसिया, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीएड की छात्रा लक्ष्मी गुप्ता, आजमगढ़ के बरसरा खालसा (कोइनहां) स्थित श्री बाबा साधवराम महाविद्यालय में बीएससी के छात्र अभिनंदन यादव को स्नातक वर्ग में विवि स्वर्ण पदक दिया जाएगा।
सात छात्रों को दानदाता स्वर्ण पदक
दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीएड की छात्रा लक्ष्मी गुप्ता को बाबू ओमप्रकाश गुप्त स्मृति स्वर्ण पदक, प्रयागराज केंद्र की छात्रा शगुफ्ता खान को श्री कैलाशपत नेवेटिया स्मृति स्वर्ण पदक, कानपुर देहात के पुखरायां स्थित रामस्वरूप ग्रामोद्योग स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए की छात्रा रिद्धि सिंह को स्वर्गीय अनिल मीना चक्रवर्ती स्मृति स्वर्ण पदक, गोरखपुर क्षेत्रीय केंद्र में एमए समाजकार्य की छात्रा आशा यादव को स्वर्गीय अनिल मीना चक्रवर्ती स्मृति स्वर्ण पदक, प्रयागराज के कौंधियारा स्थित मोतीलाल नेहरू डिग्री कॉलेज में एमए इतिहास के छात्र मनीष कुमार मिश्र को प्रो. एमपी दुबे पर्यावरण/गांधी चिंतन एवं शांति अध्ययन उत्कृष्टता स्वर्ण पदक, जौनपुर स्थित टीडी कॉलेज केंद्र में बीएड के छात्र शाहनवाज सिद्दीकी को प्रो. एमपी दुबे दिव्यांग मेधा स्वर्ण पदक और आजमगढ़ के कोइनहां स्थित बाबा साधव राम महाविद्यालय में एमए ङ्क्षहदी की छात्रा निकिता को महान राष्ट्रकवि श्रद्धेय पं. सोहन लाल द्विवेदी स्मृति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।
धोती कुर्ता होगा परिधान
दीक्षान्त समारोह भारतीय पारम्परिक परिधान में आयोजित किया जायेगा। दीक्षान्त समारोह में उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के लिये सफेद धोती कुर्ता या पाजामा/पीली साड़ी या सलवार सूट निर्धारित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।