Hindi Newsकरियर न्यूज़anganwadi bharti 2021 uttar pradesh Anganwadi Recruitment Another audio going viral stirred up

आंगनबाड़ी भर्ती: एक और आडियो वायरल होने से हड़कंप

आंगनबाड़ी भर्ती में एक और आडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। आडियो एक महिला कार्मिक का बताया जा रहा है। इसमें सहायिका के पति और महिला कार्मिक के बीच बातचीत चल रही है। पीड़ित से शिकायत वापस लेने के...

Yogesh Joshi संवाददाता, फर्रुखाबादSun, 12 Dec 2021 08:48 AM
share Share

आंगनबाड़ी भर्ती में एक और आडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। आडियो एक महिला कार्मिक का बताया जा रहा है। इसमें सहायिका के पति और महिला कार्मिक के बीच बातचीत चल रही है। पीड़ित से शिकायत वापस लेने के लिए एफेडेविट देने की बात कही जा रही है। जबकि पीड़ित साफ तौर पर आडियो में कह रहा है कि शिकायत तो उसने की है वह झूठ नहीं बोल सकता है। जिले में 200 से अधिक पदों पर कार्यक्त्रिरयों, सहायिकाओं और मिनी कार्यकित्रियों की भर्ती होनी है। इसको लेकर अभी दो दिन पहले ही आंगनबाड़ी सहायिका संघ की प्रदेश अध्यक्ष किरन वर्मा ने सहायिका के पति और संविदा कर्मियों के बीच बातचीत का आडियो जारी किया था।

पूरे मामले में अधिकारियों को सीडी के साथ ही आंगनबाड़ी भर्ती में आरक्षण प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को जानकारी दी थी। डीएम ने इस मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। इस कमेटी की ओर से अभी जांच शुरू भी नहीं हो सकी कि एक और कार्मिक और शिकायतकर्ता के बीच हुई बातचीत का आडियो वायरल हो गया है। इसमें महिला कार्मिक कह रही हैकि सभी के डाक्यूमेंट जांच के लिए विद्यालयों में गए हैं। महिला कार्मिक की ओर से सीधे तौर पर कहा जा रहा है कि जो शिकायत की गयी है वह उसने नंही की है, इसका एफेडेविट दे दो। जबकि सहायिका का पति साफ तौर पर कह रहा है कि वह झूठ नहीं बोल सकता है कि उसने शिकायत नहीं की है। यह आडियो भी अधिकारियों के पास में पहुंच गया है।

वीडियो वायरल होने के मामले में नहीं शुरू हुई जांच

  • ब्लाक क्षेत्र के एक सचिव का रुपया लेते हुए वीडियो वायल होने के बादभी अभी तक विभागीय स्तर से जांच पड़ताल शुरू नहीं की गयी है। जबकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। इसमें रुपये का लेन देन साफ तौर पर नजर आ रहा है। अभी तक अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हैं। वहीं दूसरी ओर एक अन्य प्रधान ने सचिव पर विकास कार्यौ का पेमेंट करवाने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें