Hindi Newsकरियर न्यूज़Ambedkar Jayanti Speech in Hindi: Will win hearts by Bhim rao Ambedkar Jayanti bhashan in hindi

Ambedkar Jayanti Speech in hindi: अंबेडकर जयंती पर ये भाषण देकर जीत लेंगे दिल

Ambedkar Jayanti Speech in hindi: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को मनाई जाती है। एक समाजसेवक, एक वकील और एक पॉलिटिकल एक्टिविस्ट के रूप में जाने-जाने वाले अंबेडकर को लोग प्यार से बाबा साह

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 April 2023 07:23 AM
share Share

14 अप्रैल को डॉ बी आर अंबेडकर की जयंती है। डॉ बी आर अंबेडकर को दुनियाभर में लोग बाला साहेब के नाम से जानते हैं। हर साल अंबेडकर जयंती के दिन स्कूलों में वाद- विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है। अगर आप भी इस तरह की किसी डिबेट में भाग ले रहे हैं तो यहां से भाषण की तैयारी कर सकते हैं। 
Ambedkar Jayanti speech in hindi : अंबेडकर जयंती भाषण 

आदरणीय अध्यापक गण, प्रिंसिपल सर एवं मेरे प्यारे साथियों, 

भाषण की शुरुआत में डॉ बी आर अंबेडकर के जीवन परिचय से करना चाहता./चाहती हूं,बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को मनाई जाती है। एक समाजसेवक, एक वकील और एक पॉलिटिकल एक्टिविस्ट के रूप में जाने-जाने वाले अंबेडकर को लोग प्यार से बाबा साहेब कहकर बुलाते थे। उनको भारतीय संविधान को ड्राफ्ट करने के विशेष योगदान के लिए और दलितों के लिए अधिकारों के लिए खड़ा होने के लिए याद किया जाता है। 
अंबेडकर की शिक्षा मुंबई के कॉलेज, कोलंबिया यूनिवर्सिटी यूएस, लंदन स्कूल ऑफ इक्नोमिक्स यूके से की। वो पहले इंडियन थे, जिन्होंने इक्नोमिक्स में डॉक्टरेट विदेश से की थी। उन्होंने मुंबई के लॉ कॉलेज में 2 साल प्रिंसिपल के रूप में भी कार्य किया। अब आइए बताते हैं कि उनके संविधान के महत्वपूर्ण योगदान के बारे मेंच
संविधान को अपनाने वाली समिति के वे प्रमुख थे, जिसे 26 जनवरी 1950 को अपनाया था। प्रोफेशन से वे जूरिस्ट, इक्नोमिस्ट और देश के पहले न्याय और कानून मंत्री थे। संविधान को ड्राफ्ट करने के दौरान अंबेडकर ने महिलाओं के इक्नोमिक और सामाजिक अधिकारों की वकालत की।

साथियों आज के दिन हमारा यह कर्तव्य है कि हम अंबेडकर के विचारों को अपने जीवन में उतारें।

भारत माता की जय, जय हिन्द।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें