गजब ! रांची विश्वविद्यालय ने परीक्षा के अगले दिन जारी कर दिया रिजल्ट
रांची विश्वविद्यालय की ओर से रिनपास की पीएचडी व एमफिल परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया। यह परीक्षा रविवार को हुई थी, जिसमें 201 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। विश्वविद्यालय ने एक दिन के भीतर...
रांची विश्वविद्यालय की ओर से रिनपास की पीएचडी व एमफिल परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया। यह परीक्षा रविवार को हुई थी, जिसमें 201 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। विश्वविद्यालय ने एक दिन के भीतर रिजल्ट जारी कर दिया। रिजल्ट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट- www.ranchiuniversity,ac.in पर देखा जा सकता है
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा ने बताया की सफल अभ्यर्थियों के लिए काउंसिलिंग व साक्षात्कार 25-26 मार्च को मोरहाबादी स्थित बहुउद्देशीय परीक्षा भवन में होगा। अभ्यर्थियों को सुबह 10.00 बजे सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र की मूल प्रति के साथ रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।
एमफिल इन क्लिनिकल साइकोलॉजी में 180 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 54 ने क्वालीफाई किया। एमफिल इन साइकोलॉजिकल सोशल वर्क में 5 में तीन अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया। वहीं, पीएचडी इन क्लिनिकल साइकोलॉजी में 15 में से 10 अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई किया। पीएचडी इन साइकोलॉजिकल सोशल वर्क में एक अभ्यर्थी ने क्वालीफाई किया। एमफिल में सीटों की संख्या 12-12 है। पीएचडी में सीटों की संख्या 4-4 है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।