Hindi Newsकरियर न्यूज़amazing Latur woman clears UPSC civil services exam with only 15 percent eyesight

कमाल ! मात्र 15 फीसदी आईसाइट के साथ लातुर की महिला ने पास की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा

UPSC CSE 2020 Result : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में शुक्रवार को 761 सफल अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में महाराष्ट्र के लातुर की 30 वर्षीय महिला पूजा कदम ने मात्र 15...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 25 Sep 2021 07:59 PM
share Share

UPSC CSE 2020 Result : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में शुक्रवार को 761 सफल अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में महाराष्ट्र के लातुर की 30 वर्षीय महिला पूजा कदम ने मात्र 15 फीसदी आईसाइट (नेत्र ज्योति) के साथ परीक्षा पास करने का कमाल कर दिखाया है।

पूजा कदम लातुर जिले के औसा तहसील टाका गांव की रहने वाली हैं। पूजा ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 577वीं रैंक हासिल की है। पूजा यह सफलता अपने दूसरे प्रयास में हासिल की है।

पूजा पुणे के फर्ग्युशन कॉलेज से स्नातक हैं और इग्नू दिल्ली से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर हैं। कदम अपनी चार बहनों में सबसे छोटी हैं। संघ लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार सीएसई 2020 के फाइनल परिणाम घोषित कर दिए। यूपीएससी आईएएस, आईएफएस और आईपीएस अफसरों के चयन के लिए हर साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है।

सिविल सेवा परीक्षा 2020 में केवल 761 अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति के लिए रिकमन्ड किया गया है। देश में बिहार (कटिहार) के शुभम कुमार में प्रथम स्थान हासिल किया है वहीं भोपाल की जागृति अवस्थी ने दूसरा स्थान हासिल किया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें