Hindi Newsकरियर न्यूज़AlldUniv: Up to 25 May institutes closed for non-academic personnel and officials

AlldUniv: गैर शैक्षणिक कर्मी एवं अधिकारियों के लिए 25 मई तक संस्थान बंद

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में गैर शैक्षणिक कर्मचारी एवं अधिकारियों के लिए 25 मई तक संस्थान बंद रहेंगे। कुलपति के निर्देश पर रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ल ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।...

Alakha Ram Singh निज संवाददाता, प्रयागराजSun, 2 May 2021 07:28 PM
share Share
Follow Us on

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में गैर शैक्षणिक कर्मचारी एवं अधिकारियों के लिए 25 मई तक संस्थान बंद रहेंगे। कुलपति के निर्देश पर रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ल ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पीआरओ डॉ. जया कपूर ने बताया कि गैर शैक्षणिक कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए 25 मई तक संस्थान बंद कर दिया गया है। इस समयावधि के बाद परिस्थितियों को देखते हुए आगे निर्णय लिया जाएगा। 

विश्वविद्यालय के प्रशासनिक एवं वित्तीय कार्यों के लिए सभी अधिकारी घर से ऑनलाइन मोड में काम करेंगे। इस दौरान सभी कर्मचारियों एवं अधिकारी फोन तथा ई-मेल पर संपर्क में रहेंगे, जिससे उनको जरूरत पड़ने पर कार्य के लिए विश्वविद्यालय बुलाया जा सके।

 कुलसचिव द्वारा निर्गत एक अन्य आदेश में कहा गया है कि वह शिक्षक जो कोविड से संक्रमित नहीं है, वह ऑनलाइन कक्षाएं ले सकते हैं। यह आदेश अतिथि प्रवक्ताओं पर उनकी नियुक्ति के नियमों के अनुसार लागू होगा। विदित हो कि पूर्व में रजिस्ट्रार ने एक आदेश के द्वारा विश्वविद्यालय में चार जुलाई 2021 तक ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें