Hindi Newsकरियर न्यूज़AlldUniv: Today is the last chance for admission to undergraduate courses in Allahabad University

AlldUniv: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश का आखिरी मौका आज

शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए बीए, बीएससी और बीकॉम जैसे स्नातक कोर्सों में दाखिले की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2023 है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश को इच्छुक अभ्यर्थी आज अपने पसंद

Alakha Ram Singh संवाददाता, प्रयागराजFri, 29 Sep 2023 09:42 AM
share Share
Follow Us on

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2023-24 में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले का आखिरी मौका शुक्रवार तक है। इस साल स्नातक में प्रवेश की अंतिम तिथि 29 सितंबर है। इसके बाद प्रवेश के लिए तिथि बढ़ाने पर विश्वविद्यालय प्रशासन विचार नहीं करेगा। हलांकि नए सत्र में शुरू हो रहे पांच इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि अभी तय नहीं की गई है।

फाइव ईयर बीएससी-एमएससी फैमिली एंड कम्युनिटी साइंस में दाखिले के लिए नया कटऑफ जारी कर दिया गया है। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी शुक्रवार से ऑनलाइन काउंसिलिंग करा सकेंगे। कटऑफ के अनुसार बीएससी-एमएससी फैमिली एंड कम्युनिटी साइंस में अनारक्षित 187.04, ओबीसी 121.78, एससी 70.16, एसटी 113.32, ईडब्ल्यूएस 133.51 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी शुक्रवार से काउंसिलिंग में शामिल हो सकेंगे। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति ने बताया कि 29 सितंबर के बाद स्नातक में प्रवेश नहीं होगा। संभावना जताया कि एक नवंबर से स्नातक के नव प्रवेशियों की कक्षांए प्रारंभ हो जाएंगी। वहीं, फाइव ईयर बीसीए-एमसीए (डाटा साइंस), फाइव ईयर इंटीग्रेटेड कोर्स इन अपदा प्रबंधन और पर्यावरण अध्ययन, फाइव ईयर इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन फैमिली एंड कम्युनिटी साइंस, फाइव ईयर इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (बीबीए-एमबीए), और एमससी-पीएचडी इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन कांग्नेटिव साइंस में अभी प्रवेश होगा। इसके लिए अंतिम तिथि तय नहीं की गई है। क्योंकि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश विलंब से शुरू हुए हैं।

विश्वविद्यालय ने बीएफए का नया कटऑफ जारी किया
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीएफए में दाखिले को नया कटऑफ जारी कर दिया गया है। बीएफए में अनारक्षित 384.69, एससी 214.45, ईडब्ल्यूएस 135.17 या इससे अधिक अंक वाले। बीवोक सॉफ्टवेयर में अनारक्षित 335, ओबीसी 100 या इससे अधिक, एससी 45, एसटी 50 या इससे अधिक। फाइव ईयर बीसीए-एमसीए में ओबीसी 268, ईडब्ल्यूएस 270 या इससे अधिक अंक वाले शुक्रवार से काउंसिलिंग में शामिल हो सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें