Hindi Newsकरियर न्यूज़AlldUniv: Schedule for entrance examination for other courses including PG declared exam from August 2

AlldUniv: पीजी समेत अन्य पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल घोषित, 2 अगस्त से Exam

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने कैम्पस व कॉलेजों में नए शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए पीजी समेत विभिन्न पाठ्क्रमों के लिए होने वाल प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया। यहां प्रवेश परीक्षा दो से 7 अगस्त

Alakha Ram Singh संवाददाता, प्रयागराजFri, 22 July 2022 10:38 PM
share Share
Follow Us on

Allduniv Enrance Exam 2022 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में नए शैक्षिक सत्र 2022-23 में पीजी समेत अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की घोषणा शुक्रवार को कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा दो से सात अगस्त तक होगी। प्रयागराज समेत 11 शहरों में दो पालियों में परीक्षा होगी। दो घंटे की परीक्षा में ऑनलाइन मोड से परीक्षा देने वालों को दस मिनट ज्यादा समय दिया गया है। प्रथम पाली ऑफलाइन मोड में सुबह साढ़े नौ से साढ़े ग्यारह बजे तक और ऑनलाइन मोड में साढ़े नौ से 11.40 बजे तक होगी। द्वितीय पाली की परीक्षा ऑफलाइन मोड में दो से चार बजे तक और ऑनलाइन मोड में 2 से 4.10 बजे तक होगी। सभी छात्रों को परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले सेंटर पर रिपोर्टिंग के लिए कहा गया है। सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षा के लिए शनिवार को प्रवेश पत्र जारी होगा।

पहले दिन दो अगस्त को प्रथम पाली में एमसीए और बीए इन फैशन डिजाइनिंग की परीक्षा होगी। इसके लिए 340 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इसी दिन द्वितीय पाली में बीसीए, बीसीए-एमसीए डाटा साइंस, बीवोक, पीजीडीसीए की परीक्षा होगी। इसके लिए 439 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। तीन अगस्त को प्रथम पाली में बीए इन मीडिया स्टडीज, बीवोक इन मीडिया प्रोडक्शन, एमएससी फूड टेक्नोलॉजी और द्वितीय पाली में बीवोक फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी, फाइव इयर इंटीग्रेटेड यूजी-पीजी फूड टेक्नोलॉजी, एमवोक मीडिया स्टडीज की परीक्षा होगी। दोनों पालियों में क्रमश: 256 और 76 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।

चार अगस्त को प्रथम पाली में एमएससी एग्रीकल्चर साइंस, एमटेक इन अर्थ सिस्टम साइंस, मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स, एमएससी इन टेक्सटाइल, एमएससी बायोकेमेस्ट्री, एमए इन मॉस कम्युनिकेशन और द्वितीय पाली में एमएससी इन एग्रीकल्चर साइंस, एमपीएड, एमएससी इन पर्यावरण विज्ञान, एमडीएस, एमएड की परीक्षा होगी। दोनों पालियों में क्रमश: 322 और 983 छात्र पंजीकृत हैं।

पांच अगस्त को प्रथम पाली में बीएड, एमए इन फिल्म थियेटर, एमएससी फूड एंड न्यूट्रीशन और द्वितीय पाली में एमबीए-एमबीए आरडी, एमएससी इन बायोइनफार्मेटिक्स, एमएससी एग्रीकल्चर साइंस, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमए वूमेन स्टडीज की परीक्षा होगी। दोनों पालियों में क्रमश: 3232 और 1612 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। छह अगस्त को प्रथम पाली में एलएलएम की दोनों मोड में परीक्षा होगी। इसके लिए 2788 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसी दिन द्वितीय पाली में एलएलबी की परीक्षा होगी जिसमें 9151 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। अखिरी दिन सात अगस्त को प्रथम पाली में पीजीएटी-1 की परीक्षा होगी। 14950 अभ्यर्थी दोनों मोड में परीक्षा देंगे। द्वितीय पाली में एमकॉम के लिए 1569 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा देंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें