Hindi Newsकरियर न्यूज़AlldUniv CRET 2023: There will be no PhD in five subjects this time fees will be refunded

AlldUniv CRET 2023: पांच विषयों में अबकी नहीं होगी पीएचडी, फीस वापस होगी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में गांधी और शांति अध्ययन, फ्रेंच, जर्मन और रशियन विषयों पर इस साल पीएचडी नहीं हो पाएगी। पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले इन विषयों के अभ्यर्थियों की फीस वापस की जाएगी।

Alakha Ram Singh संवाददाता, प्रयागराजTue, 26 Dec 2023 07:29 AM
share Share

PhD Admission 2023: इलाहाबाद विश्वविद्यालय संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट 2023) में आवेदन लेने के बाद पांच विषयों में प्रवेश नहीं होगा, क्योंकि उक्त पाठ्यक्रमों में पीएचडी शुरू करने के लिए मानक पूरा नहीं था। मानक पूरा करके इसे एकेडमिक काउंसिल में रखा जाएगा। काउंसिल से मंजूरी मिलने के बाद नए सत्र से इन पाठ्यक्रमों में पीएचडी शुरू की होगी। एक्सपेरीमेंटल मिनरेलॉजी और पेट्रोलॉजी, गांधी और शांति अध्ययन, फ्रेंच, जर्मन और रशियन में पहली बार प्रवेश के लिए आवेदन लिए गए थे। इन विषयों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की फीस विश्वविद्यालय प्रशासन वापस करेगा।

विदित हो कि संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए 26 अक्तूबर से 15 नवंबर के मध्य ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इलाहाबाद विश्वविद्यालय संघटक महाविद्यालयों में 51 विषयों पर पीएचडी 1170 सीटों पर प्रवेश के लिए नोटिफकेशन जारी किया गया था। इनमें से 733 सीटें विश्वविद्यालय परिसर और 437 सीटें महाविद्यालयों में हैं। अब पांच विषयों में प्रवेश नहीं होने से 30 दिसंबर को अब 46 विषयों के लिए लिखित परीक्षा होगी। 30 दिसंबर को प्रयागराज के 10 केंद्रों पर होगी। इस परीक्षा के लिए 23 दिसंबर को ही प्रवेश पत्र जारी हो चुका है। क्रेट-2023 की आवेदन लिए 7908 पंजीकृत हैं।

प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति ने कहा कि एक्सपेरीमेंटल मिनरेलॉजी और पेट्रोलॉजी, गांधी और शांति अध्ययन, फ्रेंच, जर्मन और रशियन में पीएचडी शुरू करने के लिए इस साल मानक नहीं पूरे हो सके थे। इसलिए इनमें अबकी प्रवेश नहीं होगा। जिन्होंने आवेदन किया है उनका शुल्क विवि वापस कर देगा। 

पीएचडी प्रवेश के लिए 75 अंक निर्धारित:
क्रेट 2023 परीक्षा दो लेवल में आयोजित होगी। लेवल-1 में लिखित परीक्षा होगी। यह परीक्षा 30 दिसंबर को होगी। क्रेट लेवल-1 में लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी। इसमें मिलने वाले अंकों के 35% पूर्णांक को लेवल-2 के लिए परिवर्तित किया जाता है। इसमें 35 अंक लिखित परीक्षा यानी लेवल वन में, 15 अंक इंटरव्यू यानी लेवल-2 में और अधिकतम 25 अंक पिछले शैक्षिक परिणामों के आधार पर प्रदान किए जाएंगे। इससें क्रेट अभ्यर्थी को 20, नेट को 23 और जेआरएफ को अधिकतम 25 अंक प्रदान किया जाएंगे क्योंकि नेट को 3 और जेआरएफ को 5 अंक अतिरिक्त प्रदान किए जाएंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें