AlldUniv CRET 2023 : पीएचडी में प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, पंजीकरण शुरू
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पीएचडी दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा क्रेट 2023 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.allduniv.ac.in पर इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
AlldUniv CRET 2023 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट 2023) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण वेबसाइट https// aupravesh2023.cbtexam.in पर या इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.allduniv.ac.in पर क्रेट-2023 लिंक के माध्यम से कर सकते हैं। इस बार 51 विषयों की 1148 सीटों पर पीएचडी में प्रवेश होगा। इसमें कैंपस की 733 सीट और संबद्ध कॉलेजों की 415 सीट शामिल हैं। क्रेट के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 नवंबर और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पीएचडी सीटों की जारी सूची के मुताबिक एग्रीकल्चर बॉटनी दो, एग्रीकल्चर केमेस्ट्री दो, प्राचीन इतिहास 68, मानव विज्ञान तीन, अरबी एक, वातावरण एवं समुद्री विज्ञान में दो, व्यवहार विज्ञान आठ, बायो केमेस्ट्री दस, बायो इनफार्मेटिक तीन, बायो टेक्नोलॉजी पांच, बाटनी 66, कामर्स में 20, कम्प्यूटर साइंस में 14, रक्षा अध्ययन में सात, डिजाइन इन रूरल टेक्लोलॉजी में छह, डेवलपमेंट स्टडीज में छह, अर्थ एंड प्लेटनरी साइंस में 11, अर्थशास्त्रत्त् में 35, शिक्षा शास्त्रत्त् में 59, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन में 31, अंग्रेजी में 87, पर्यावरण विज्ञान में आठ, खनिज विज्ञान में चार, फूड एंड न्यूट्रीशन में पांच, फूड टेक्नोलॉजी में छह, फ्रेंच में दो, गांधी एंड पीस स्टडीज में चार, भूगोल में 45, हिन्दी में 67, लॉ में 24, मेटेरियल साइंस में 09, गणित 29, मध्य एवं आधुनिक इतिहास में 12, संगीत में 23, पेंटिंग एंड विजुअल आर्ट में आठ, फारसी में शून्य, दर्शनशास्त्रत्त् में आठ, फिजिकल एजुकेशन में चार, भौतिक में 63, राजनीति विज्ञान में 57, मनोविज्ञान में 37, संस्कृत में 57, समाजशास्त्रत्त् में 35, सांख्यिकीय में दस, टेक्सटाइल में शून्य, जन्तु विज्ञान में 65 सीट हैं।
कहां, कितनी सीटें
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 733, सीएमपी 195, एडीसी 18, ईश्वर शरण 38, एसपीएम 20, एसएस खन्ना 52, आर्य कन्या 26,हमीदिया 6, जेटी में 17 और ईसीसी में 41 सीटों पर प्रवेश होगा।
पहले दिन 44 पंजीकरण हुए
क्रेट 2023 के लिए पहले दिन सात विषयों में 44 पंजीकरण हुए हैं। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति की ओर से जारी सूचना के मुताबिक बायोकेमेस्ट्री में एक, केमेस्ट्री में दो, कॉमर्स में दो, अर्थशास्त्रत्त् में आठ, अंग्रेजी में एक, हिन्दी में छह और लॉ में एक पंजीकरण हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।