Hindi Newsकरियर न्यूज़AlldUniv CRET 2023: Exam for PhD admission will be of 75 marks exam on 30th December

AlldUniv CRET 2023: पीएचडी प्रवेश के लिए 75 अंक की होगी परीक्षा, 30 दिसंबर को एग्जाम

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पीएचडी कार्यक्रम में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट 2023) में इस बार 51 विषयों की 1170 सीटों के लिए हो रही है। जानिए 75 अंकों की परीक्षा का गणित-

Alakha Ram Singh इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पीएचडी कार्यक्रम में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट 2023) में इस बार 51 विषयों की 1170 सीटों के लिए हो रही है। जानिए 75 अंकों की परीक्षा का गणित-, प्रयागराजMon, 11 Dec 2023 10:42 AM
share Share

AlldUniv CRET 2023: इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट) के तहत पीएचडी में प्रवेश होता है। यह दो लेवल में आयोजित होगा। लेवल-1 में लिखित परीक्षा होगी। यह परीक्षा 30 दिसंबर को प्रयागराज के नौ केंद्रों पर प्रस्तावित है। क्रेट लेवल-1 में लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी। इसमें मिलने वाले अंकों को 35 अंकों के पूर्णांक में लेवल-2 के लिए परिवर्तित किया जाता है। इसमें 35 अंक लिखित परीक्षा यानी लेवल वन में, 15 अंक इंटरव्यू यानी लेवल-2 में और अधिकतम 25 अंक पिछले शैक्षिक परिणामों के आधार पर प्रदान किए जाएंगे। इससें क्रेट अभ्यर्थी को 20, नेट को 23 और जेआरएफ को अधिकतम 25 अंक प्रदान किया जाएंगे क्योंकि नेट को तीन और जेआरएफ को पांच अंक अतिरिक्त प्रदान किए जाएंगे।

क्रेट 2023 में इस बार 51 विषयों के 1170 सीटों के लिए हो रही है। इनमें 733 सीटें विश्वविद्यालय में और 437 सीटें कालेजों में हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए 7990 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालयएवं संघटक महाविद्यालयों के स्थायी प्राध्यापकों, सैन्य अधिकारियों एवं अंतरराष्ट्रीय छात्रों को क्रेट लेवल-1 की परीक्षा से छूट प्राप्त है, पर उनके लिए क्रेट लेवल-2 की परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है।

शोध पद्धति से 25 प्रश्न, विशिष्ट विषय से 25 प्रश्न
लेवल-वन में दो प्रश्नपत्र होंगे। परीक्षा के दोनों प्रश्नपत्रों में 300 अंक के होंगे। परीक्षा में गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। पहला प्रश्नपत्र 100 अंकों का होगा। इसमें दो अंकों के 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 25 शोध पद्धति से और 25 प्रश्न विशिष्ट विषय से होंगे। वहीं पेपर-दो 200 अंकों का होगा। इसमें लघु, मध्यम और दीर्घ प्रकार के उत्तरों के साथ सब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। 

आपको बता दें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने यूपीएससी आईएएस कोचिंग के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आरक्षित वर्ग के छात्रों से आवेदन मांगे हैं। इन छात्रों को इस योजना के तहत 75 हजार रुपए तक मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें