Alld Univ: दाखिले के लिए इस बार डिजिलॉकर अनिवार्य
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया में अहम बदलाव किया गया है। इस बार ऑनलाइन प्रवेश के लिए डिजिलॉकर अनिवार्य कर दिया गया है। 26 जुलाई को इविवि प्रवेश प्रकोष्
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया में अहम बदलाव किया गया है। इस बार ऑनलाइन प्रवेश के लिए डिजिलॉकर अनिवार्य कर दिया गया है। 26 जुलाई को इविवि प्रवेश प्रकोष्ठ और सभी विभागाध्यक्षों की बैठक के बाद प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस बार सभी अभ्यर्थियों को एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) के रूप में डिजि लॉकर तैयार करना होगा। इसमें अभ्यर्थियों के सभी शैक्षिक अभिलेख ऑनलाइन सुरक्षित रहेंगे। इविवि प्रवेश प्रकोष्ठ ने दाखिले के लिए यह व्यवस्था अनिवार्य की है। इससे अभ्यर्थियों के लिए न केवल ऑनलाइन प्रवेश में सहूलियत बढ़ेगी, बल्कि भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर एक क्लिक पर अभ्यर्थी अपने शैक्षिक अभिलेख प्राप्त कर सकेंगे।
पीजी के साथ स्नातक प्रवेश के लिए भी एबीसी अनिवार्य किया गया है। इविवि में यूजी में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को भी एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट तैयार करना होगा। ऐसे में उनके शैक्षिक अभिलेख भी डिजि लॉकर में सुरक्षित हो जाएंगे। आधार कार्ड आदि भी डिजि लॉकर में उपलब्ध रहेंगे। यूजी प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभी चल रही है, जबकि पीजी में 26 जुलाई के बाद काउंसलिंग शुरू करा दी जाएगी।
प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति ने बताया कि एबीसी की व्यवस्था अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए लागू की गई है। इससे प्रवेश प्रक्रिया काफी आसार और पारदर्शी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।