Hindi Newsकरियर न्यूज़Allahabad University: Window for BA admission will open from September 5

इलाहाबाद विश्वविद्यालय: बीए में प्रवेश को 5 सितंबर से खुलेगी खिड़की

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2023-24 में बीए में पांच सितंबर से प्रवेश हो सकते हैं। सोमवार अथवा मंगलवार को बीए का कटऑफ जारी करने की तैयारी है। हालांकि स्नातक के अधिकांश पाठ्यक्रमों में प्रवे

Alakha Ram Singh संवाददाता, प्रयागराजSun, 3 Sep 2023 09:00 AM
share Share
Follow Us on
इलाहाबाद विश्वविद्यालय: बीए में प्रवेश को 5 सितंबर से खुलेगी खिड़की

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2023-24 में बीए में पांच सितंबर से प्रवेश हो सकते हैं। सोमवार अथवा मंगलवार को बीए का कटऑफ जारी करने की तैयारी है। हालांकि स्नातक के अधिकांश पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू है। वहीं, शनिवार से सीएमपी डिग्री कॉलेज में प्रवेश प्रारंभ हो गया है। जबकि बीए में प्रवेश को लेकर छात्रों को अभी इंतजार है।

प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति की ओर से शनिवार को फाइव ईयर बीसीए-एमसीए (डाटा सांइस) में प्रवेश के लिए नया कटऑफ जारी कर दिया गया है। रविवार से प्रवेश प्रारंभ होगा। प्रवेश प्रकोष्ठ की ओर से जारी कटऑफ के अनुसार अनारक्षित वर्ग 457 या इससे अधिक, ओबीसी वर्ग में 390 या इससे अधिक, एससी वर्ग में 160 या इससे अधिक, ईडब्ल्यूएस में 420 या इससे अधिक अंक पाने वाले रविवार से ऑनलाइन काउंसिलिंग में शामिल हो सकेंगे।

बीए में प्रवेश कल से:
एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज में बीए में प्रवेश चार सितंबर यानी सोमवार से प्रवेश होगा। प्राचार्य प्रो. लालिमा सिंह के मुताबिक कांफ्रेंस हाल में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकती हैं। वहीं , राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय में स्नातक में प्रवेश के लिए फार्म वितरण शुरू है। 

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , Wbbse Result, MP board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|
अगला लेखऐप पर पढ़ें