Hindi Newsकरियर न्यूज़Allahabad University: Students opposed the UGC order to conduct the examination sent a blood paper to the President

इलाहाबाद विश्वविद्यालय: यूजीसी की ओर से परीक्षा कराने का फरमान का छात्रों ने किया विरोध, राष्ट्रपति को भेजा रक्तपत्र

यूजीसी की ओर से परीक्षा कराने का फरमान जारी होने के बाद से इविवि के छात्रों ने विरोध तेज कर दिया है। बुधवार को छात्रों ने बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करके विरोध दर्ज किया। वहीं, यूजीसी की गाइडलाइन के विरोध...

Anuradha Pandey निज संवाददाता , प्रयागराजThu, 9 July 2020 08:58 AM
share Share

यूजीसी की ओर से परीक्षा कराने का फरमान जारी होने के बाद से इविवि के छात्रों ने विरोध तेज कर दिया है। बुधवार को छात्रों ने बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करके विरोध दर्ज किया। वहीं, यूजीसी की गाइडलाइन के विरोध में छात्रों ने राष्ट्रपति को रक्त पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया।

इसके साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय और यूजीसी को फैक्स भेज कर परीक्षा न कराए जाने की मांग की है।  एनएसएयूआई के अविनाश यादव ने कहा कि राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र की सरकार हमारी मांगें भी मान ली हैं। लेकिन केंद्र सरकार की ओर से अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा कराना दुर्भाग्यपूर्ण है। छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अभी हम गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे हैं, यदि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो हमलोग सड़क पर उतर कर इस महामारी में आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इसकी  जिम्मेदारी मंत्रालय की होगी। इस मौके पर सत्यम कुशवाहा, जितेश मिश्र, अभिषेक सिंह, विशाल, अंकुर, वैभव सिंह, सौरभ द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

समाजवादी छात्र सभा ने राष्ट्रपति को रक्त पत्र भेज कर यूजीसी के फरमान का विरोध दर्ज कराया है। छात्र नेता अजय सम्राट ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि जान है तो जहान है ऐसे में कोरोना काल में परीक्षा कराना छात्र-छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ होगा। अखिलेश गुप्ता गुड्डू व पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अदील हमजा साहिल ने समस्त परीक्षाएं स्थगित किए जाने की मांग उठाई है। इस मौके पर अविनाश विद्यार्थी, अरविंद सरोज, मोहम्मद सलमान, विजयकांत बिपिन, शिव वली, रोहित यादव सावन, जितेंद्र धनराज, आशीष यादव, एतिसम अंसारी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें