Hindi Newsकरियर न्यूज़Allahabad University Recruitment 2023: Recruitment for 539 assistant professor and other faculty posts in the university apply at allduniv ac in

Allahabad University Recruitment 2023: विश्वविद्यालय में 539 असिस्टैंट प्रोफेसर व अन्य फैकल्टी पदों पर भर्ती, allduniv.ac.in पर करें आवेदन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बतौर असिस्टैंट प्रोफेसर नौकरी करने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। विश्वविद्यालय में शिक्षकों के कुल 539 रिक्तियों को भरने के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Dec 2023 02:30 PM
share Share
Follow Us on

Allahabad University Recruitment 2023: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने असिस्टैंट प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। विश्वविद्यालय की इस भर्ती में आवेदन को इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इस भर्ती अभियान में कुल 539 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इस भर्ती के आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है। अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय फैकल्टी भर्ती में आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शर्तों और परीक्षा पैटर्न की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेश जरूर देख लें।

रिक्तियों ब्योरा -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इस भर्ती अभियान में कुल 539 फैकल्टीज की नियुक्ति की जाएगी। पदवार रिक्तियों का ब्योरा इस प्रकार है-
प्रोफेसर - 66
एसोसिएट प्रोफेसर- 137
असिस्टैंट प्रोफेसर - 336

आवेदन योग्यता : 
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की इस भर्ती के लिए आवेदन योग्यता, आयु सीमा आदि की पूरी जानकारी के लिए यहां दिया जा रहा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

आवेदन शुल्क - 
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की इस भर्ती में सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी अभ्यर्थियों को 2000 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं एससी, एसटी महिला/पुरुष अभ्यर्थियों को मात्र 1000 रुपए जमा कराने होंगे। जबकि दिव्यांग अभ्यर्थियों को सिर्फ 100 रुपए जमा कराने होंगे।

ऐसे करें ऑनलाइन आावेदन-

- इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक Careers पर क्लिक करें।
- अब नया पेज ओपन होगा जहां अभ्यर्थी Teaching Post के लिंक पर क्लिक कर भर्ती नोटिफिकेशन और निर्देश देख सकेंगे।
- यहां आगे नया लिंक apply मिलेगा जिसमें क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा।
- आवेदन शुल्क जमा कराएं। जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- एक बार आवेदन पूरा होने पर सब्मिट बटन दबाएं।
- आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और आवेदन की हार्ड कॉपी भविष्य की जरूरत के लिए डाउनलोड करके रख लें।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट देख लें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें