Hindi Newsकरियर न्यूज़Allahabad University: Law semester examinations from July 7 schedule for PG semester examinations also released

इलाहाबाद विश्वविद्यालय : लॉ की सेमेस्टर परीक्षाएं 7 जुलाई से, पीजी सेमेस्टर परीक्षाओं का भी कार्यक्रम जारी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में विधि की सेमेस्टर परीक्षाएं अब सात जुलाई से होंगी। पहले ये परीक्षाएं 20 मई से प्रस्तावित थे, लेकिन छात्र इसका विरोध कर रहे थे। छात्रों की मांगों को लेकर परीक्षा नियंत्रक ने स

Alakha Ram Singh संवाददाता, प्रयागराजTue, 10 May 2022 06:41 AM
share Share

AlldUniv Exam 2022 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में विधि की सेमेस्टर परीक्षाएं अब सात जुलाई से होंगी। पहले ये परीक्षाएं 20 मई से प्रस्तावित थे, लेकिन छात्र इसका विरोध कर रहे थे। छात्रों की मांगों को लेकर परीक्षा नियंत्रक ने सोमवार को संशोधित विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसी मांग को लेकर सोमवार को भी विधि के छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घेराव एवं तालाबंदी की। मांगें पूरी होने के आश्वासन के बाद छात्र वहां से हटे और शाम को इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने विधि की सेमेस्टर परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया।

परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर की सत्र 2021-22 की मुख्य परीक्षा एवं सत्र 2020-21 की द्वितीय परीक्षा सात से 21 जुलाई तक दो से चार बजे की पाली में होगी। वहीं, एलएलबी प्रथम सेमेस्टर नए पाठ्यक्रम की सत्र 2021-22 की मुख्य परीक्षा एवं सत्र 2020-21 की द्वितीय परीक्षा आठ से 25 जुलाई तक दो से चार बजे की पाली में आयोजित की जाएगी।

इसके अलावा बीएएलएलबी पहले एवं छठवें सेमेस्टर के नए पाठ्यक्रम की सत्र 2021-22 की मुख्य परीक्षा एवं सत्र 2020-21 की द्वितीय परीक्षा नौ से 20 जुलाई तक सुबह 8.30 से 10.30 बजे और बीएएलएलबी चौथे एवं आठवें सेमेस्टर की सत्र 2021-22 के नए पाठ्यक्रम की परीक्षा एवं सत्र 2020-21 की बैक पेपर परीक्षा नौ से 20 जुलाई तक अपराह्न दो से चार बजे की पाली में आयोजित की जाएगी। वहीं, एलएलएम प्रथम सेमेस्टर के नए पाठ्यक्रम की सत्र 2021-20 की मुख्य परीक्षा एवं सत्र 2020-21 की बैक पेपर परीक्षा सात से 19 जुलाई तक दो से चार बजे की पाली में होगी।

पीजी के कोर्सों का भी परीक्षा कार्यक्रम जारी
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीजी के कई पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाओं के कार्यक्रम भी जारी किए हैं। एमए संगीत प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 17 से 21 मई एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 11 से 21 मई तक होगी। एमएससी कंप्यूटर साइंस प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 13 से 25 मई तक, एमटेक (ईसीई) एवं एमटेक (सीएसई) प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 13 से 23 मई, एमएससी फिजिक्स प्रथम एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 23 से 30 मई, एमएससी फूड टेक्नोलॉजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 10 से 23 मई, एमएससी मैटेरियल साइंस प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 17 से 25 मई एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 18 से 20 मई, एमए मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 23 से 31 मई, एमए महिला अध्ययन प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 10 से 14 मई, एमएससी कॉग्नेटिव साइंस द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 13 से 23 मई एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा चार से 24 मई तक आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षाएं सुबह 11 से अपराह्न एक बजे की पाली में होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें