Hindi Newsकरियर न्यूज़Allahabad University: Cutoff released for admission in BFA and BPA 6th list of BEd published

इलाहाबाद विश्वविद्यालय : बीएफए और बीपीए में प्रवेश को कटऑफ जारी, बीएड की 6वीं सूची प्रकाशित

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2023-24 में स्नातक में दाखिले की रफ्तार तेज हो गई है। सोमवार को बैचलर ऑफ परफार्मिंग आर्ट (बीपीए) और बैचलर ऑफ फाइन आर्ट (बीएफए) में प्रवेश के लिए पहला कटऑफ जारी क

Alakha Ram Singh संवाददाता, प्रयागराजTue, 12 Sep 2023 07:28 AM
share Share
Follow Us on

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2023-24 में स्नातक में दाखिले की रफ्तार तेज हो गई है। सोमवार को बैचलर ऑफ परफार्मिंग आर्ट (बीपीए) और बैचलर ऑफ फाइन आर्ट (बीएफए) में प्रवेश के लिए पहला कटऑफ जारी कर दिया गया है। इसके अलावा सात और पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नया कटऑफ जारी किया गया है। जारी कटऑफ के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग मंगलवार से शुरू होगी।

प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति के मुताबिक बैचलर ऑफ फाइन आर्ट (बीएफए) अनारक्षित वर्ग के 455.36, ओबीसी 412.59, एससी 357.56, एसटी 266.7 और ईडब्ल्यूएस के 396.92 या इससे अधिक अंक वाले काउंसिलिंग में शामिल हो सकेंगे। बैचलर ऑफ परफार्मिंग आर्ट (बीपीए) में अनारक्षित 327.73, ओबीसी 89.15, एससी 105.8, एसटी 104 और ईडब्ल्यूएस के 163.1 या इससे अधिक अंक पाने वाले प्रवेश ले सकेंगे।

बीएएलएलबी में ओबीसी 523, एससी 463 व एसटी वर्ग के 330 या इससे अधिक अंक वाले, बीए (फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी) अनारक्षित वर्ग में 156.8, ओबीसी में 131.8, एससी 65.21 और ईडब्ल्यूएस के 71.77 या इससे अधिक अंक वाले, बीसीए में ओबीसी 366, एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल हो सकेंगे। बीकॉम में अनारक्षित 369, ओबीसी 299, एससी 208, एसटी 34 और ईडब्ल्यूएस के 325 या इससे अधिक अंक वाले, वहीं बीवोक (फूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी) में अनारक्षित 392.47 और ईडब्ल्यूएस के 260.47 या इससे अधिक अंक पाने वाले मंगलवार से काउंसिलिंग में शामिल होंगे सकेंगे।

बीएड में दाखिले की छठी सूची निकली
केपी ट्रेनिंग कॉलेज की प्राचार्य प्रो. अंजना श्रीवास्तव के अनुसार बीएड में दाखिले के लिए छठी सूची जारी कर दी गई है। सूची में सम्मिलित अभ्यर्थी मंगलवार को अपने समस्त वांछित अभिलेखों (मूल तथा छाया प्रति) के साथ महाविद्यालय में 11 बजे से उपस्थित होकर प्रवेश ले लें।

जेटी गर्ल्स कॉलेज में भी प्रक्रिया हुई तेज
जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में बीए में प्रवेश को नया कटऑफ जारी कर दिया गया है। कॉलेज में कटऑफ के अनुसार पंजीकरण शुरू है। अनारक्षित वर्ग के 300 या इससे अधिक अंक वाली छात्राएं 13, ओबीसी में 130 या इससे अधिक वाली छात्राएं 14 और ईडब्ल्यूएस की 100 या इससे अधिक अंक पाने वाली छात्राएं 15 सितंबर को प्रवेश ले सकती हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें