Hindi Newsकरियर न्यूज़All schools will remain closed tomorrow in Punjab

पंजाब में कल रहेंगे सभी स्कूल बंद, बच्चों की सुरक्षा के तहत लिया फैसला

पंजाब में राज्य सरकार ने कल यानी 9 अगस्त को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। दलित और ईसाई समुदाय के लोगों ने बुधवार 9 अगस्त को पंजाब बंद को घोषणा की।

Shrishti Chaubey लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 Aug 2023 07:08 PM
share Share

पंजाब में राज्य सरकार ने कल यानी 9 अगस्त को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। हाल ही में मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई हिंसक घटना के चलते दलित और ईसाई समुदाय के लोगों ने बुधवार 9 अगस्त को पंजाब बंद को घोषणा की है। जिसके चलते बच्चों और अध्यापकों की सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए सभी विद्यालयों को कल बंद रखने का आदेश दिया गया है। 

 

दलित और ईसाई कम्युनिटी  ने जालंधर में प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मणिपुर में हुई घटना के खिलाफ मणिपुर इंसाफ मोर्चा का गठन किया साथ ही 9 अगस्त को पंजाब बंद की घोषणा भी की। पंजाब में कल सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक ट्रैफिक बंद रखने का ऐलान भी मोर्चा के अध्यक्ष द्वारा किया गया। जिसके बाद बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है। 

बता दें, कुछ महीनों पहले मणिपुर में महिलाओं के साथ बेहद ही हिंसक व्यवहार किया गया था, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था। इसी मुद्दे पर महिलाओं की सुरक्षा और मान-सम्मान को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें