कम्युनिटी हेल्थ का कोर्स पूरा करने वाले सभी 225 छात्र बनेंगे सीएचओ
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित बीएससी कम्युनिटी हेल्थ का कोर्स पूरा कर चुके छात्रों का सपना साकार होने वाला है। स्वास्थ्य विभाग जल्द ही कोर्स पूरा कर चुके सभी छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित बीएससी कम्युनिटी हेल्थ का कोर्स पूरा कर चुके छात्रों का सपना साकार होने वाला है। स्वास्थ्य विभाग जल्द ही कोर्स पूरा कर चुके सभी छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी के रूप में नियुक्त करने जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अपर अभियान निदेशक सह संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य विद्यानंद शर्मा पंकज ने बताया कि 225 छात्रों ने कोर्स पूरा किया था। सभी की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। फिलहाल लोक स्वास्थ्य संस्थान, रांची में सभी के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का इंडक्शन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। यह 19 जून तक चलेगा, जिसके बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी के रूप में अलग अलग जिलों में पदस्थापित कर दिया जाएगा।
इन्हें 25000 रुपए मानदेय के अतिरिक्त 15000 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। हालांकि, अभ्यर्थियों का कहना है कि जिस समय सरकार ने कोर्स शुरू किया था, उस समय कहा गया था कि कोर्स पूरा करने वाले की स्थाई नियुक्ति की जाएगी। इसका गजट नोटिफिकेशन भी किया गया था। हालांकि, फिलहाल तात्कालिक व्यवस्था के तहत सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति अनुबंध आधारित की जा रही है। क्योंकि इनकी नियमावली नहीं बनी है। नियमावली बनने के बाद स्थाई नियुक्ति पर विचार किया जाएगा।
तीन साल के बाद कोर्स बंद
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने वर्ष 2016 में रांची और हजारीबाग में बीएससी कम्युनिटी हेल्थ का कोर्स प्रारंभ किया था। जिसमें हजारीबाग में 40 एवं रांची में 60 सीटों थी। तीन साल के इस कोर्स का संचालन वर्ष 2021 तक किया गया। यानी सत्र 2016-19, 2017-20 एवं 2018-21 के बाद यह कोर्स बंद कर दिया। तीन सत्रों में कुल 225 छात्रों ने सफलतापूर्वक कोर्स किया था, जिसमें सभी की नियुक्ति सीएचओ के रूप में की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।