Hindi Newsकरियर न्यूज़AKTU: Stir due to issue of wrong admit card Phase one examinations from today more than one lakh students will be included

एकेटीयू: गलत प्रवेश पत्र जारी होने से हड़कंप, आज से 25 जनवरी तक फेज एक की परीक्षाएं, एक लाख से अधिक छात्र होंगे शामिल

डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं चार जनवरी से शुरू हो रही हैं। कई कारणों से छात्र परेशान है। विवि ने परीक्षा से एक दिन पूर्व ही प्रवेश पत्र जारी किए। इतना ही

Anuradha Pandey कार्यालय संवाददाता, लखनऊWed, 4 Jan 2023 08:01 AM
share Share
Follow Us on

डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं चार जनवरी से शुरू हो रही हैं। कई कारणों से छात्र परेशान है। विवि ने परीक्षा से एक दिन पूर्व ही प्रवेश पत्र जारी किए। इतना ही नहीं जिन पाठ्यक्रमों की परीक्षा नहीं थी उनके प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए। जिस कारण छात्र परेशान हो गए क्योंकि प्रवेश पत्र पर चार जनवरी लिखा का था। सैकड़ो छात्रों ने सोशल साइट के माध्यम से एकेटीयू के अधिकारियों से शिकायत की जिसके बाद विश्वविद्यालय ने अपनी गलती का सुधार किया।

विषम सेमेस्टर की परीक्षा अलग-अलग फेज में हो रही हैं। जिसमें पाठ्यक्रमों को पूल में बांटा गया है। चार जनवरी से 25 जनवरी तक फेज एक की परीक्षाएं होनी हैं। दो जनवरी की रात से प्रवेश पत्र जारी होना शुरू हुए। पहले फेज में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम की परीक्षाएं होनी हैं। इसी के अनुसार प्रवेश पत्र जारी होने थे लेकिन जब प्रवेश पत्र जारी होने शुरू हुए तो एमबीए और बीफार्म द्वितीय वर्ष के तृतीय सेमेस्टर के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए जबकि ये परीक्षाएं शेड्यूल में थी ही नहीं।

सबसे ज्यादा प्रवेश पत्र एमबीए द्वितीय वर्ष के तृतीय सेमेस्टर में सबजेक्ट कोड केवीई 301 यूनिवर्सल हृयूमन वैल्यूज एण्ड प्रोफेशनल एथिक्स विषय के जारी कर दिए गए। प्रवेश पत्र में परीक्षा चार जनवरी को सुबह 9.30 से 12.30 बजे की पाली में बताई गई। छात्रों को प्रवेश पत्र मिला तो परेशान हो गए और शिकायत शुरू कर दी। जिसके बाद विश्वविद्यालय ने उन पाठ्यक्रमों की सूची वेबसाइट पर अपलोड की। जिनकी परीक्षाएं 4 जनवरी से शुरू हो रही हैं। छात्रों को प्रवेश पत्र और अन्तिम परीक्षा शेड्यूल से तारीख मिलान के भी निर्देश दिए।

आज से दो पाली में शुरू हो रही हैं विषम सेमेस्टर 2022-23 की परीक्षाएं

तकनीकी समस्या के कारण एमबीए द्वितीय वर्ष के तृतीय सेमेस्टर के प्रवेश पत्र ईआरपी लॉगिन पर अपलोड हो गए थे। सूचना मिलते ही सही करा दिया गया है। -प्रो. एचके पालीवाल, परीक्षा नियंत्रक, एकेटीयू

 दूसरे फेज के विषयों के प्रवेश पत्र जारी होने से छात्र परेशान, दर्ज की शिकायत

एकेटीयू विषम सेमेस्टर 2022-23 की परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है। प्रदेश में 124 परीक्षा केंद्रों पर एक लाख से अधिक छात्र परीक्षा देंगे। 25 जनवरी तक चलने वाली परीक्षा दो पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह 9.30 से 12.30 एवं दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से अपने परीक्षा केन्द्र पर आधे घंटे पहले पंहुचना होगा। पहले फेज में बीटेक पांचवें एवं सातवें सेमेस्टर, बीफार्म पांचवें, छठे, सातवें एवं आठवें, बीआर्क के तीसरे, पांचवें, सातवे, नवे, बीएचएमसीटी के तीसरे, पांचवें, सातवें, बीएफए के तीसरे, पांचवे एवं सातवें, बीएफएडी तीसरे, पांचवे एवं सातवें, एमसीए पांचवें, एमयूआरपी तीसरे, बीवोक के तीसरे और पांचवे, एमसीए इंटीग्रेटेड तीसरे, पांचवें, सातवें, नवे, एमबीए इंटीग्रेटेड के तीसरे, पांचवें, सातवें, नवें, एमटेक इंटीग्रेटेड के तीसरे, पांचवे एवं सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें