Hindi Newsकरियर न्यूज़AKTU: Opportunity for direct admission in Architecture

एकेटीयू : आर्किटेक्चर में सीधे दाखिले का मौका

एकेटीयू के 4 पीजी कोर्सों - मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर, मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर एनवायरमेंटल डिजाइन, मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर इंटीरियर डिजाइन और मास्टर ऑफ अर्बन एंड रीजनल प्लानिंग कोर्स में 50 फीसदी सीटें खाली

Alakha Ram Singh संवाददाता, लखनऊSun, 15 Oct 2023 11:38 AM
share Share
Follow Us on

एकेटीयू के आर्किटेक्चर संकाय में परास्नातक पाठ्यक्रमों में सीधे दाखिले का अवसर प्रदान किया जा रहा है। अभ्यर्थियों को रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन का अंतिम मौका रविवार को रहेगा। आवेदन से जुड़ी जानकारी संकाय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

आर्किटेक्चर संकाय में परास्नातक स्तर पर मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर, मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर एनवायरमेंटल डिजाइन, मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर इंटीरियर डिजाइन और मास्टर ऑफ अर्बन एंड रीजनल प्लानिंग कोर्स संचालित हैं। चारों कार्यक्रमों में 20-20 सीटें हैं। प्रवेश समन्वयक आर्किटेक्चर ताबिश अहमद अब्दुल्लाह ने बताया कि चारों पाठ्यक्रमों में 50 फीसदी सीटें खाली रह गई हैं। जिन पर प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 15 तक प्राप्त आवेदन के अनुसार चयनितों की सूची जारी की जाएगी।

पुनर्वास विश्वविद्यालय छात्रावास आवंटन को चार तक आवेदन
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन चार नवंबर तक करना होगा। यह जानकारी चीफ प्रवोस्ट प्रो. वीरेंद्र सिंह यादव ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें