Hindi Newsकरियर न्यूज़AKTU : MTech Admission without GATE score and CUET PG score apply till 31 August

बैगर GATE और CUET के MTech के लिए करें आवेदन, AKTU में अब 31 अगस्त तक मौका

एकेटीयू स्थित सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज (कैस) में संचालित एमटेक के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अभ्यर्थी कैस की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अब 31 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे।

Pankaj Vijay संवाददाता, लखनऊFri, 2 Aug 2024 07:52 AM
share Share

एकेटीयू स्थित सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज (कैस) में संचालित एमटेक पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी कैस की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अब 31 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई तय की थी। एकेटीयू के कैस में शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए एमटेक पाठ्यक्रम में आवेदन जारी हैं। डीन एकेडमिक्स डॉ. अनुज कुमार शर्मा ने बताया कि कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, मेकाट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग एंड ऑटोमेशन, नैनोटेक्नोलॉजी और एनर्जी साइंस एंड टेक्नोलॉजी स्ट्रीम में एमटेक पाठ्यक्रम के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। अब 31 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे। 

डॉ. शर्मा का कहना है कि एमटेक की पांच स्ट्रीम में कुल 90 सीटें हैं। सभी स्ट्रीम में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने 18-18 सीटों पर प्रवेश के लिए अनुमति प्रदान की है। उनका कहना है कि गेट पास करने वालों को एआईसीटीई के नियमानुसार प्रतिमाह स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।

गेट और सीयूईटी पास न करने वाले भी कर सकेंगे आवेदन
डीन एकेडमिक्स डॉ. अनुज कुमार शर्मा ने बताया कि एमटेक में बिना गेट और सीयूईटी पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं। बिना गेट और एमटेक पास अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। जबकि गेट और सीयूईटी पीजी 2024 की परीक्षा पास करने वालों को सीधे प्रवेश मिल सकेगा। आवेदन करने के लिए बीटेक, एमसीए और एमएससी (स्ट्रीम के अनुसार) की डिग्री होना अनिवार्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें