Hindi Newsकरियर न्यूज़AKTU MTech Admission : Application for PG in AKTU till 31 July GATE is not required for MTech

AKTU में पीजी के लिए 31 जुलाई तक आवेदन, MTech के लिए GATE की जरूरत नहीं

AKTU MTech Admission : एकेटीयू के संबद्ध संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 31 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे।

Pankaj Vijay संवाददाता, लखनऊWed, 19 July 2023 12:59 PM
share Share
Follow Us on

एकेटीयू के संबद्ध संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 31 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। गेट में शामिल न होने वाले छात्र-छात्राएं भी आवेदन कर सकते हैं। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों में चलने वाले पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए हैं। पहले चक्र की काउंसलिंग के लिए छात्र 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। 

कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि एकेटीयू परिसर स्थित सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज (सीओई) में एमटेक की 90 सीटों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। सीओई में कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियिरिंग स्पेशलाइजेशन इन मशीन लर्निंग और साइबर सिक्योरिटी, मेकाट्रॉनिक्स, मैनुफैक्चरिंग टेक्नॉलजी ऑटोमेशन, नैनो टेक्नोलॉजी और एनर्जी साइंस एंड टेक्नोलॉजी में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

डिजाइन इंस्टीट्यूट में आवेदन 
यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन नोएडा के मास्टर ऑफ डिजाइन में दाखिले के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। जबकि फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग में परास्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के लिए सात जुलाई से आवेदन लिए जा रहे हैं। यहां मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर, मास्टर ऑफ प्लानिंग, अर्बन एंड रीजनल प्लानिंग, मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर इंटीरियर डिजाइन, मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर में 22 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे। सभी पाठ्यक्रमों में 20-20 सीटें हैं।

- सीओई के एमटेक पाठ्यक्रम के लिए नॉन गेट अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे।
- गेट में शामिल न होने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा प्रक्रिया में शामिल होने का मौका
- एमटेक की 90 सीटों पर मिलेगा प्रवेश

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें