Hindi Newsकरियर न्यूज़AKTU gives instructions give details of fees on college website

AKTU का निर्देश, कॉलेज वेबसाइट पर दें फीस का ब्योरा

एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय ने सभी संबद्ध कॉलेजों को वेबसाइट पर फीस व अन्य शुल्क का ब्योरा अपने सस्थान की वेबसाइट पर प्रदर्शित करने निर्देश दिया है। इससे विद्यार्थी आसानी से शुल्क के हिसाब से अपने

Alakha Ram Singh संवाददाता, लखनऊFri, 22 March 2024 07:39 AM
share Share

एकेटीयू ने सभी संबद्ध संस्थानों और कॉलेजों को वेबसाइट पर फीस व अन्य शुल्क प्रदर्शित करने के निर्देश दिए है। निर्देश न मानने वाले कॉलेजों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया गया है। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि अक्सर देखने को मिलता है कि काउंसलिंग के दौरान निजी कॉलेज विद्यार्थियों को फीस व अन्य शुल्क कुछ और बताते हैं। वहीं जब छात्र प्रवेश लेने पहुंचता है तो अलग-अलग सुविधाओं की मनमानी फीस मांगी जाती है। ऐसे में छात्र फंस जाता है। मजबूरी में उसे कॉलेजों की मनमानी झेलनी पड़ती है। इस संबंध में एकेटीयू और शासन के पास कई शिकायतें भी हर वर्ष पहुंचती है। लिहाजा शासन ने निर्णय लिया था कि डिग्री स्तर के निजी संस्थानों को निर्धारित शुल्क अपनी वेबसाइट पर शो करना होगा। जिससे छात्र को प्रवेश लेते समय पता हो कि किस कॉलेज में कितना शुल्क है। इससे विद्यार्थी अपनी सुविधा के अनुसार कॉलेज का चयन कर सकेंगे।

कुलपति प्रो. जेपी पांडेय बताते हैं कि शासन की प्रवेश और फीस नियमन समिति ने निर्देश दिए थे कि सभी निजी क्षेत्र के डिग्री स्तरीय संस्थानों को निर्धारित शुल्क 29 फरवरी तक अपनी अधिकृत वेबसाइट पर प्रदर्शित करना है। पर, तय समय बीतने के बावजूद कॉलेजों ने शुल्क वेबसाइट पर शो नहीं किए। एकेटीयू से संबद्ध कई संस्थानों ने भी अपनी वेबसाइट पर फीस व अन्य शुल्क प्रदर्शित नहीं किया है। लिहाजा एकेटीयू ने भी सभी संबद्ध संस्थानों को पत्र लिखकर निर्देश दिए है कि वह अपनी वेबसाइट पर फीस और अन्य शुल्क प्रदर्शित करें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें