परिवार की आय 2.5 लाख से कम तो BTech, MCA व MBA समेत इन कोर्स की फीस माफ
AKTU : एकेटीयू व इससे जुड़े कॉलेजों में ढाई लाख रुपये तक पारिवारिक आय वाले छात्रों की ट्यूशन फीस माफ हो सकती है। बीटेक, एमबीए, एमसीए और एमसीए स्टूडेंट्स को इस स्कीम का फायदा मिल सकता है।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में ढाई लाख रुपये तक पारिवारिक आय वाले छात्रों की ट्यूशन फीस माफ हो सकती है। ऐसे छात्र-छात्राओं को ट्यूशन फीस वेवर स्कीम के तहत ट्यूशन फीस देने से छूट मिलेगी। एकेटीयू में शैक्षिक सत्र 2024-25 के मद्देनजर बीटेक, एमबीए, एमसीए और एमसीए लेट्रल इंट्री कार्यक्रम में पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। यूपी तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 10 जुलाई तक पंजीकरण किए जा सकेंगे। वहीं काउंसलिंग के जरिए बीटेक, बीएचएमसीटी, बीएफएडी, बीएफए, बैचलर इन डिजाइन, बीफार्मा, एमबीए और एमसीए पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को ट्यूशन फीस देने से छूट मिल सकती है।
कुलपति प्रो. जेपी पांडेय का कहना है कि जिन छात्र-छात्राओं की पारिवारिक आय अधिकतम ढाई लाख है उन्हें ट्यूशन फीस देने से छूट मिल सकेगी। हालांकि इन्हें कॉलेज की ओर से लिए जाने वाले अन्य सभी शुल्क चुकाने होंगे। साथ ही इस योजना का फायदा उठाने के लिए आय प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है।
अधिकतम पांच फीसदी फीस वेवर सीटें होंगी
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की जारी गाइडलाइंस के मुताबिक किसी भी कॉलेज में पाठ्यक्रम में तय सीटों के सापेक्ष अधिकतम पांच प्रतिशत सीटें ही फीस वेवर हो सकती है। इस मामले में कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया इस स्कीम के तहत दाखिला लेने पर कॉलेजों को विद्यार्थी की सभी जानकारी और जरूरी दस्तावेजों को मुहैया कराना होगा।
एचआर सम्मेलन
एकेटीयू में एचसीएल (जीयूवीआई) नैशकॉम की मदद से स्नातक इंजीनियर्स के लिए टीपीओ और एचआर सम्मेलन का आयोजन हुआ। उद्योग प्रासंगिकता सुनिश्चित करना विषय पर आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. जेपी पांडेय रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।