Hindi Newsकरियर न्यूज़AKTU Exam : checking answer sheets of 6 lakh students stuck APJ Abdul Kalam Technological University

AKTU : एकेटीयू में मची खलबली से 6 लाख छात्रों की आंसरशीट की चेकिंग का काम अटका

एकेटीयू में मची खलबली से पूरे प्रदेश में इससे सम्बद्ध तकनीकी संस्थानों के छह लाख छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन फंस गया है। सूत्रों के अनुसार 4 से 28 जनवरी के बीच 70 परीक्षा केन्द्रों पर विष

शाश्वत मिश्रा लखनऊTue, 7 Feb 2023 02:58 PM
share Share
Follow Us on

एकेटीयू में मची खलबली से पूरे प्रदेश में इससे सम्बद्ध तकनीकी संस्थानों के छह लाख छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन फंस गया है। सूत्रों के अनुसार 4 से 28 जनवरी के बीच 70 परीक्षा केन्द्रों पर विषम सेमेस्टर 2022-23 के प्रथम चरण और दिसम्बर महीने में हुई परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं में से एक भी कॉपी स्कैन नहीं हुई। इसमें बीटेक, बीफार्मा, बीएचएमसीटी, बीआर्क सहित अन्य कई पाठ्यक्रमों के तीसरे और चतुर्थ वर्ष के छात्र शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि कार्यवाहक वीसी प्रो. आलोक राय ने सोमवार को एकेटीयू में मीटिंग की तो उसमें यह सामने आया।

कानूनी राय लेकर नई परीक्षा एजेंसी की शुरू होगी प्रक्रिया एकेटीयू के कार्यवाहक वीसी की मीटिंग में यह बात भी सामने आई कि प्रो. पीके मिश्र ने आईएसएस फर्म को डिजिटल मूल्यांकन व कई अन्य चीजों का काम दिया था। उसका कार्यकाल 10-15 दिन में खत्म हो रहा है। अब डिजिटल मूल्यांकन व अन्य चीजों की जिम्मेदारी किस एजेंसी को दी जाए, इसको लेकर भी मीटिंग में बात हुई। नई एजेंसी की प्रक्रिया तय करने और कानूनी राय लेने के लिए भी मीटिंग में कहा गया। स्पेशल कैरीओवर परीक्षा का रिजल्ट भी अटका हुआ है। 10 फरवरी से एमबीए और एमसीए की परीक्षा होनी है। परीक्षा को सही तरीके से कराने के लिए परीक्षा नियंत्रक से बात की गई।

जांच कमेटी पर कोई बोलने को नहीं तैयार
गवर्नर ने रिटायर्ड जस्टिस एसएन अग्निहोत्री की जांच रिपोर्ट के आधार पर एकेटीयू के वीसी प्रो. पीके मिश्र को कार्यविरत कर दिया है। वहीं प्रो. पीके मिश्र ने भी एक रिटायर्ड जस्टिस की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर प्रो. विनय पाठक के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की जांच कराने का फैसला लिया था। अभी इस बारे में कोई बोलने को तैयार नहीं है।

कॉपी जांचने की पूरी प्रक्रिया गोपनीय होती है। यह बताया नहीं जाता है कि कॉपी जांची जा रही है या नहीं। अभी दो हफ्ते पहले रिजल्ट आया है और आगे भी समय से रिजल्ट आएगा। -डॉ. पवन त्रिपाठी पीआरओ, एकेटीयू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें