AKTU : एकेटीयू की परीक्षाएं कल से, जानें एडमिट कार्ड और एग्जाम फॉर्म से जुड़ी पूरी डिटेल
एकेटीयू की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं एक दिन बाद चार जनवरी से शुरू हो रही हैं। स्पेशल कैरी ओवर का परिणाम जारी नहीं होने की वजह से हजारों की संख्या में छात्र परीक्षा फार्म नहीं भर पाए हैं।
एकेटीयू की सत्र 2022-23 की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं एक दिन बाद चार जनवरी से शुरू हो रही हैं। हालांकि चैलेंज मूल्यांकन और स्पेशल कैरी ओवर का परिणाम जारी नहीं होने की वजह से हजारों की संख्या में छात्र परीक्षा फार्म नहीं भर पाए हैं। परीक्षा फार्म भरने की अन्तिम तिथि दो जनवरी शाम बजे तक थी। छात्रों की शिकायत को देखते हुए परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचके पालीवाल ने परीक्षा फार्म भरने की अन्तिम तिथि को एक दिन और तीन जनवरी तक बढ़ा दिया। चैलेंज मूल्यांकन के परिणाम का इंतजार लगभग चार हजार और स्पेशल कैरी ओवर के परिणाम का इंतजार तकरीबन 10500 छात्रों को है।
सम सेमेस्टर के परिणाम से असंतुष्ट छात्रों ने चैलेंज मूल्यांकन भरा था। इसके साथ ही स्पेशल कैरी ओवर की परीक्षाएं भी हुई थीं। समय पर विवि परिणाम जारी नहीं कर पाया। इसी बीच परीक्षा नियंत्रक भी विवि में बदले गए। नए परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचके पालीवाल ने व्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश की लेकिन विषम सेमेस्टर की परीक्षा समय कम बचा था और स्पेशल कैरी ओवर और चैलेंज मूल्यांकन की कॉपियां इतनी ज्यादा बची थीं जिसे जांचने में अभी भी कम से कम 15 दिन का समय लगेगा। ऐसे में विवि ने शर्तों के साथ चैलेंज मूल्यांकन के अभ्यर्थियों को फार्म भरने का मौका दिया लेकिन छात्रों ने आरोप लगाया कि विवि ने मौका तो दिया लेकिन पोर्टल पर विषय को ही अपलोड नहीं किया। जिस कारण प्रदेश भर के छात्र दिन भर एकेटीयू की हेल्पलाइन पर फोन करते रहे। देर शाम परीक्षा फार्म भरने की तिथि को बढाया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
जितनी कॉपी चेक हुई उनके परिणाम आज
स्पेशल कैरी ओवर का परिणाम जारी नहीं हो पाने की वजह से छात्र परेशान हैं। प्रो. एचके पालीवाल ने बताया कि स्पेशल कैरी ओवर में 31 हजार कॉपियों को मूल्यांकन होना है। जिसमें लगभग 27 हजार का मूल्यांकन हो गया। जितनी का मूल्यांकन हो गया उनके नम्बर ईआरपी लॉगिन पर मंगलवार से अपलोड हो जाएंगे। छात्रों ने विषय अपडेट नहीं होने की जो समस्या बतायी उसे दिखाया जा रहा है।
- परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचके पालीवाल ने कहा कि छात्रों की समस्या का समाधान किया जा रहा है।
- 10 हजार 500 छात्रों को है परिणाम का इंतजार इसलिए नहीं भरा फॉर्म
- 31 हजार कॉपियों का अभी मूल्यांकन होना है, 27 हजार का हो गया है
अभी तक नहीं आए प्रवेश पत्र, असमंजस में छात्र
विषम सेमेस्टर की परीक्षा चार जनवरी से 25 जनवरी तक होनी हैं लेकिन दो दिन पहले तक एडमिट कार्ड भी जारी नहीं किए जा सके हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचके पॉलीवाल ने कहा कि जैसे जैसे फार्म भरते जा रहे हैं प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। चार जनवरी को जिनकी परीक्षा है उनके ईआरपी लॉगिन में तीन जनवरी को प्रवेश पत्र अपलोड हों जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद जल्द से जल्द अन्य छात्रों के अपलोड किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।