AKTU: बीटेक के लिए छात्रों की पहली पसंद कंप्यूटर साइंस और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ब्रांच
AKTU admission: प्रदेश के 11 इंजीनियरिंग कॉलेजों समेत आईईटी लखनऊ, केएनआईटी सुल्तानपुर और बीआईईटी झांसी की 4569 सीटों के सापेक्ष 3303 पर अलॉटमेंट हो चुका है। इसमें राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्र-
एकेटीयू में बीटेक के लिए छात्रों की पहली पसंद कंप्यूटर साइंस और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ब्रांच बनकर उभरी है। सिविल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में रुझान घट रहा है। प्राविधिक विवि में जेईई मेंस के तहत दो राउंड की काउंसलिंग में अब तक 24 हजार छात्र-छात्राओं को सीटें आवंटित हो चुकी हैं। इसमें प्रदेश के 11 इंजीनियरिंग कॉलेजों समेत आईईटी लखनऊ, केएनआईटी सुल्तानपुर और बीआईईटी झांसी की 4569 सीटों के सापेक्ष 3303 पर अलॉटमेंट हो चुका है। इसमें राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्र-छात्राओं का सर्वाधिक रुझान कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में है। सीएस, आईटी की ज्यादा डिमांड नहीं रहेगी। कोर ब्रांच में प्रवेश बढ़ेंगे। इसे सुधारने का काम शुरू है। कंपनियों, संस्थानों संग एमओयू होंगे। इससे कोर ब्रांच में अवसर बढ़ेंगे। - प्रो. जेपी पांडेय, कुलपति, एकेटीयू
LU में बीटेक, बीफार्मा लेट्रल इंट्री कार्यक्रम के लिए आवेदन शुरू
लखनऊ विश्वविद्यालय में बीटेक, बीफार्मा लेट्रल इंट्री कार्यक्रम के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। अंतिम तिथि 30 सितंबर है। अभ्यर्थी एलयू की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकेंगे। एलयू में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) में बीटेक लेट्रल एंट्री, बीफार्मा लेट्रल इंट्री पाठ्यक्रम में आवेदन की शुरुआत हो गई है। इन पाठ्यक्रमों में वही अभ्यर्थी आवेदन के योग्य होंगे, जिन्होंने सीयूईटी-2023 क्वालीफाई कर रखा हो। इन कोर्स की फीस 60,080 रुपए तय कर दी गई है। प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदन के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके आधार पर एलयू के नवीन परिसर स्थित इंजीनियरिंग संकाय में तीन अक्टूबर को काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।