Hindi Newsकरियर न्यूज़AKTU BTech Admission : Record 43000 registrations in AKTU 33800 in BTech alone and 5730 in CUET UG

AKTU में रिकार्ड 43000 रजिस्ट्रेशन, अकेले BTech के 33800 और सीयूईटी यूजी के 5730 अभ्यर्थी

एकेटीयू से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ गई है। सत्र 2023-24 के लिए कुल 43000 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। अकेले BTech के 33800 आवेदन आए ।

Pankaj Vijay संवाददाता, लखनऊWed, 30 Aug 2023 10:54 AM
share Share

एकेटीयू से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ गई है। सत्र 2023-24 के लिए कुल 43 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बीते सत्र की अपेक्षा बीटेक पाठ्यक्रम में तीन हजार अधिक पंजीकरण हुए हैं। एकेटीयू से संबद्ध कॉलेजों में बीटेक पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए जेईई मेंस की रैंकिंग को आधार बनाया जाता है। इस परीक्षा को देने वाले अभ्यर्थी ही प्राविधिक विश्वविद्यालय में पंजीकरण करा कर दाखिले ले सकते हैं। वहीं स्नातक, परास्नातक पाठ्यक्रमों में सीयूईटी यूजी व पीजी परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को एडमिशन के लिए पात्र माना जाता है। 

एकेटीयू के प्रवेश समन्वयक प्रो. अरुण तिवारी का कहना है कि बीटेक, यूजी व पीजी पाठ्यक्रम के लिए 43 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। जबकि बीफार्मा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। बीटेक के लिए 33800 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। वहीं सीयूईटी यूजी के 5730 और पीजी के 3409 अभ्यर्थी भी शामिल हैं। जबकि बीते सत्र 2022-23 में बीटेक पाठ्यक्रम के लिए लगभग 30 हजार अभ्यर्थियों ने ही पंजीकरण कराया था। इस बार तीन हजार ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

इस वर्ष प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थी बढ़े हैं। बीफार्मा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है इसके बावजूद 43 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो गए हैं। जबकि बीते सत्र में कुल 44 हजार पंजीकरण हुए थे। - प्रो. जेपी पांडेय, कुलपति

पुनर्वास विवि एमटेक, एमबीए की मेरिट जारी
डा. शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय ने पीजी प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत पीजी के कई पाठ्यक्रमों की सूची जारी की। कांउसलिंग एक और दो सितम्बर को एकेडमिक ब्लॉक तृतीय तल के कमरा संख्या 423 में होगी। बीकाम ईडब्लूएस वर्ग की मेरिट भी जारी की गई। एमएड स्पेशल एजुकेशन की दूसरी मेरिट सूची भी जारी कर दी गई है। काउंसलिंग एक सितम्बर से शुरू एकेडमिक ब्लॉक में होगी। वहीं एमबीए की प्रथम मेरिट सूची भी जारी कर कर दी गई है। काउंसलिंग छह सितम्बर को कक्ष संख्या 215 में होगी। एमटेक के चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिग चार, पांच और छह सितम्बर को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें