AKTU BTech: इस टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने बदला बी.टेक का क्रेडिट सिस्टम, 2024-25 से लागू होगा बदलाव
एकेटीयू और संबंधित इंस्टीट्यूट के बी.टेक कोर्स के क्रेडिट सिस्टम में बदलाव होगा। स्टूडेंट्स को स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप के लिए प्रेरित किया जाएगा। अगर आप भी एकेटीयू में पढ़ने वाले या पढ़ते हैं तो
AKTU BTECH Course Credit System: डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्विद्यालय और सम्बंध कॉलेजों ने सत्र 2024-25 के बी.टेक कोर्स के क्रेडिट सिस्टम में बदलाव किया है। अगर आप भी एकेटीयू में एडमिशन ले रहे हैं या एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए। क्रेडिट सिस्टम में बदलाव इसलिए किया गया है ताकि स्टूडेंट्स को स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप के लिए तैयार किया जा सके। क्रेडिट सिस्टम में हुए बदलाव से संबंधित जानकारी को यूनिवर्सिटी ने अपने ऑफिशियल पोर्टल पर जारी कर दिया गया है।
आपको बता दें कि क्रेडिट सिस्टम में बदलाव का नियम फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स पर लागू नहीं किया जाएगा। 2024-25 अकैडमिक सेशन में क्रेडिट सिस्टम में बदलाव सेकेंड ईयर स्टूडेंट्स से शुरू किया जाएगा। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने कहा है कि बी.टेक कोर्स के पांचवे और सातवें सेमेस्टर में स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप असिस्मेंट या मिनी प्रोजेक्ट सब्जेक्ट की पढ़ाई करनी होगी। बी.टेक कोर्स के चौथे या आखिरी वर्ष में सातवें सेमेस्टर में एक नया सब्जेक्ट जोड़ा जाएगा। इस सब्जेक्ट का क्रेडिट 2 होगा। छात्रों के लिए इंटर्नशिप असिस्मेंट या मिनी प्रोजेक्ट या स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप की पढ़ाई करनी अनिवार्य होगी।
यह क्रेडिट सिस्टम इसलिए शुरू किया गया है ताकि छात्रों के बीच स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ाया जाए। स्टूडेंट्स को स्टार्टअप खोलने के लिए अगर बेसिक ट्रेनिंग और जानकारी पगले की पढ़ाई के दौरान प्राप्त हो जाएगी तो वे पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी करने के बजाय अपना खुद का स्टार्टअप खोलने के बारे में सोचें। यदि कोई छात्र स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप की पढ़ाई सही तरीके से करता है तो वह इन एक्टिविटी से 5वें, 7वें और आठवें सेमेस्टर में अधिकतम 15 क्रेडिट प्राप्त कर सकता है।
एकेटीयू बीटेक काउंसलिंग के पहले चरण में चॉइस भरने व सीट लॉक करने की प्रक्रिया 30 जुलाई से तीन अगस्त तक हुई थी। सीट अलॉटमेंट पांच अगस्त को, सीट कंफर्मेशन शुल्क पांच से सात अगस्त के बीच जमा हुआ था। दूसरे चरण की च्वाइस भरने व सीट लॉक करने की प्रक्रिया आठ से 10 अगस्त तक, सीट अलॉटमेंट 12 अगस्त को, सीट फ्रीज व फ्लोट और शुल्क 12 से 15 अगस्त के बीच होगा। विद्यार्थी अपनी सीट 15 अगस्त तक विड्रा (निरस्त) कर सकेंगे। तीसरे चरण में चॉइस बदलने की प्रक्रिया 16 से 18 अगस्त, सीट अलॉटमेंट 20 अगस्त, शुल्क जमा 20-21 अगस्त को और सीट विड्रा 20 से 23 अगस्त के बीच होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।