AKTU: एकेटीयू ने जारी किया 2023-24 का शैक्षणिक कैलेंडर, देखें कक्षा व परीक्षा की तिथियां
एकेटीयू ने शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके अनुसार विषम सेमेस्टर के सातवें और नौवें सेमेस्टर की कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होगी। जबकि एक सितम्बर से तीसरे एवं पांचवें सेमेस्टर की कक्षा चलेगी।
एकेटीयू ने सत्र 2023-24 के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके अनुसार विषम सेमेस्टर के सातवें और नौवें सेमेस्टर की कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होगी। जबकि एक सितम्बर से तीसरे एवं पांचवें सेमेस्टर की कक्षा चलेगी। एक अक्टूबर से सभी तीसरे सेमेस्टर के एमबीए और एमसीए की कक्षाएं चलेंगी। वहीं सम सेमेस्टर की दूसरे, चौथे, छठवें, आठवें और दसवें सेमेस्टर की कक्षा फरवरी 2024 के पहले सप्ताह से शुरू होगी। एकेटीयू द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार बीटेक, बीफार्मा, एमबीए और एमसीए को छोड़कर विषम सेमेस्टर के अंतिम सेमेस्टर थ्योरी परीक्षा सभी वर्ष के तीसरे सेमेस्टर की 15 दिसंबर से 5 जनवरी 2024 तक होगी।
एक जनवरी 2024 से 20 जनवरी तक प्रथम सेमेस्टर के सभी पाठ्यक्रमों और तीसरे सेमेस्टर के बीटेक, बीफार्मा और एमबीए, एमसीए की थ्योरी परीक्षा होगी। बीटेक, बीफार्मा, एमबीए और एमसीए को छोड़कर चौथे, छठवें, आठवें सेमेस्टर की परीक्षा दस मई 2024 से होगी।
आखिरी सेमेस्टर के प्रैक्टिकल 6 जनवरी से
एकेटीयू के विषम सेमेस्टर के अंतिम सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षा 6 जनवरी 2024 से 14 जनवरी तक चलेगी। इसमें तीसरे, पांचवें, सातवें और नौंवे सेमेस्टर की परीक्षा होगी। जबकि 21 जनवरी 2024 से 27 जनवरी तक बीटेक, बीफार्मा, एमबीए व एमसीए प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षा तय है। सम सेमेस्टर में प्रैक्टिकल परीक्षा 31 मई 2024 से 5 जून 2024 तक चौथे, छठवें, आठवें और नौवें सेमेस्टर की परीक्षा होगी। दूसरे, चौथे सेमेस्टर के बीटेक, बीफॉर्मा, एमबीए, एमसीए प्रैक्टिकल पांच जून 2024 से होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।