Hindi Newsकरियर न्यूज़AKTU Admission 2023: Direct admission will be available on vacant seats of MBA BDes and MDes till tomorrow

AKTU Admission 2023: एमबीए, बीडेस और एमडेस की रिक्त सीटों पर कल तक सीधे प्रवेश मिलेगा

एकेटीयू से संबंद्ध कॉलेजों में एमबीए, बीडेस और एमडेस की रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश लेने का मौका है। संस्थानों में इन कोर्सों के लिए 10 अक्टूबर 2023 तक डायरेक्ट दाखिला दिया जाएगा। इन पाठ्यक्रमों की फीस

Alakha Ram Singh संवाददाता, लखनऊMon, 9 Oct 2023 07:37 AM
share Share
Follow Us on

एकेटीयू से संबद्ध उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन में स्नातक व परास्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश का मौका 10 अक्टूबर तक रहेगा। इसके लिए प्राविधिक विवि की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यूपीआईडी, नोएडा में बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडेस), मास्टर ऑफ डिजाइन (एमडेस) और एमबीए पाठ्यक्रम संचालित हैं। जिनकी रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए मंगलवार तक का मौका रहेगा। यूपीआईडी में बीडेस की 30, एमडेस की 15 और एमबीए में 60 सीटें खाली हैं। जिस पर एडमिशन के लिए अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसके तहत 11 अक्टूबर को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और प्रवेश परीक्षा रखी जाएगी। 12 को ई-मेल के जरिए चयनित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाएगा। वहीं अभ्यर्थियों को संस्थान द्वारा जारी किए गए लिंक पर 13 अक्टूबर तक फीस जमा करनी होगी।

पीआरओ डॉ. पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अभ्यर्थियों को जिन दस्तावेजों के साथ 11 को उपस्थित होना है उसकी सूची प्राविधिक विवि की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

बीटेक की रिक्त सीटों पर सीट आवंटन आज
एकेटीयू से संबद्ध सरकारी संस्थानों में बीटेक की 1740 सीटें रिक्त रह गई हैं। जिन पर प्रवेश के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शनिवार को हो चुका है। रविवार से अभ्यर्थियों ने चॉइस फिलिंग भी शुरू कर दी है। जिसके आधार पर सोमवार को सीट अलॉटमेंट किया जाएगा।

बीबीएयू में नैक टीम का दौरा आज से
बीबीएयू में तीन दिन तक नैक टीम का दौरा होगा। नैक मूल्यांकन के लिए टीम नौ से 11 अक्तूबर तक बीबीएयू में रहेगी। टीम विश्वविद्यालय के विभिन्न पहलुओं पर मूल्यांकन के लिए सोमवार सुबह पहुंचेगी। कुलपति प्रो. संजय सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय कई महीनों से विभिन्न स्तर पर व्यवस्थाओं की देख - रेख एवं तैयारियों में जुटा है। विवि द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालय के अस्थायी परिसर, विभागावार प्रगति रिपोर्ट, खेल सुविधाएं, छात्रावास, विद्यार्थियों का प्रदर्शन, प्रशासनिक कार्यालय, परीक्षा विभाग की प्रगति रिपोर्ट, शैक्षणिक सुविधाएं, बुनियादी ढांचे सहित विभिन्न स्तर पर तैयारियां की गई हैं। अंतिम मूल्यांकन से पहले एक ट्रायल रन भी करवाया गया है। जिससे तैयारियों का जायजा लिया जा सके। विश्वविद्यालय के सभी विभागों की तरफ से उपलब्धियों तथा अन्य आंकड़ों की रिपोर्ट तैयार कर विभागों में पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।

पाठ्यक्रमों की फीस:
बीडेस 98,800 रुपए
एमडेस 74,300 रुपए
एमबीए 98,800 रुपए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें