Hindi Newsकरियर न्यूज़AKTU: 95 admissions on 60 seats in AKTU bpharma course b pharma students admission may cancelled

AKTU : एकेटीयू के फॉर्मेसी में 60 सीटों पर ले लिए 95 दाखिले, रद्द हो सकता है 35 छात्रों का एडमिशन

एकेटीयू के फॉर्मेसी विभाग में तय सीटों से ज्यादा एडमिशन ले लिया गया। फॉर्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) से अनुमोदन केवल 60 सीटों पर एडमिशन का था लेकिन 95 छात्रों के दाखिले ले लिए गए।

Pankaj Vijay संवाददाता, लखनऊFri, 17 March 2023 08:20 AM
share Share
Follow Us on

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के फॉर्मेसी विभाग में तय सीटों से ज्यादा एडमिशन ले लिया गया। फॉर्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) से अनुमोदन केवल 60 सीटों पर एडमिशन का था लेकिन 95 छात्रों के दाखिले ले लिए गए। परीक्षा नजदीक आई तो मामला फंस गया। पीसीआई से अनुमोदन नहीं मिला तो 35 छात्रों का एडमिशन रद्द हो सकता है।

चालू शैक्षिक सत्र 2022-23 में पीसीआई से अनुमोदन मिलने की उम्मीद में ही 95 एडमिशन ले लिए गए। परीक्षा नजदीक आई तो मामला फंस गया। आनन-फानन में गुरुवार को एकेटीयू परीक्षा समिति बुलाई गई। इसमें तय किया गया कि अनुमोदन मिलने की प्रत्याशा में छात्रों की परीक्षा करा ली जाए। दलील दी गई चार वर्ष के पाठ्यक्रम के दौरान कभी की पीसीआई का अनुमोदन प्राप्त किया जा सकता है। डिप्टी रजिस्ट्रार ने कहा कि ऐसा पहले भी हो चुका है कि एडमिशन लेने के बाद पीसीआई का अनुमोदन मिला। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की कार्य परिषद ने बीफार्मा कोर्स शुरू करने की मंजूरी दी थी। इसके बाद 100 सीटों अनुमोदन के लिए पीसीआई में आवेदन किया गया था। फार्मेसी काउंसिल ने 60 सीटों पर ही प्रवेश की अनुमति दी थी। इसके बाद शेष सीटों के अनुमोदन के लिए दोबारा पत्र भेजा गया है। उम्मीद है कि जल्दी अनुमोदन मिल जाएगा।

नए कोर्स शुरू करने का पूरा अधिकार 
पीआरओ डॉ. पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सत्र 2022-23 में सेल्फ फाइनेंस योजना के अंतर्गत बैचलर ऑफ फार्मेसी में 100 तथा एमबीए में 60 सीटों पर प्रवेश लिया गया है। टेक्निकल यूनिवर्सिटी एक्ट में विश्वविद्यालय की कार्य परिषद को नये कोर्स शुरू करने का अधिकार दिया गया है।

एलयू ने अनुमोदन के बाद लिए थे एडमिशन
लखनऊ विश्वविद्यालय में साल 2021 में फॉर्मेसी विभाग की स्थापना कर बैचलर ऑफ फॉर्मेसी और डिप्लोमा इन फॉर्मेसी कोर्स की शुरूआत की गई थी। एलयू प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि पीसीआई ने बीफार्म के लिए 100 व डिप्लोमा की 60 सीटों पर संस्तुति दी थी। उसके बाद ही प्रवेश लिया गया था। 

एकेटीयू के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि परीक्षा समिति की बैठक में तय किया गया है कि अनुमोदन मिलने की प्रत्याशा में छात्रों की परीक्षा करा ली जाए। रजिस्ट्रार ने अनुमोदन के लिए दो पत्र पीसीआई को भेजे हैं। एकेटीयू के पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं। ऐसा कई बार हुआ है कि एडमिशन लेने के बाद पीसीआई ने अनुमोदन जारी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें