AITT ITI Result 2022 Direct Link : एआईटीटी रिजल्ट ncvtmis.gov.in पर जारी, इन 5 स्टेप्स से करें चेक
AITT ITI Result 2022 : नेशनल काउंसिल फॉर वोकेश्नल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) ने ncvtmis.gov.in पर एआईटीटी रिजल्ट जारी कर दिया है। आईटीआई फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड व फॉर्थ चारों सेमेस्टर का रिजल्ट डाउनलोड किया जा
AITT ITI Result 2022 : नेशनल काउंसिल फॉर वोकेश्नल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) ने ncvtmis.gov.in पर एआईटीटी रिजल्ट जारी कर दिया है। आईटीआई फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड व फॉर्थ चारों सेमेस्टर का रिजल्ट डाउनलोड किया जा सकता है। पास परीक्षार्थियों को सर्टिफिकेट 17 सितंबर, 2022 को दिए जाएंगे। इस वर्ष 89.13 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। परीक्षा देने वाले 16.6 लाख में से लगभग 14.6 लाख विद्यार्थी पास हुए।
17 सितंबर को देश भर के वर्ष 2020-22 के दो वर्ष के पाठ्यक्रम और 2021-22 के एक वर्ष और 6 महीने के पाठ्यक्रम के लगभग 8.9 लाख प्रशिक्षुओं को प्रमाणित और सम्मानित किया जाएगा। टॉपरों की लिस्ट और एसओपी dgt.gov.in पर उपलब्ध है।
AITT ITI Result 2022 : यूं चेक करें रिजल्ट
स्टेप - 1 - सबसे पहले ncvtmis.gov.in पर जाएं।
स्टेप - 2 - - आईटीआई टैब पर क्लिक करें।
स्टेप - 3 - NCVT ITI result लिंक पर क्लिक करें
स्टेप - 4 - अपना रोल नंबर डालें व सेमेस्टर व एग्जाम सिस्टम का चयन करें।
स्टेप - 5- आपका NCVT ITI Result स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें।
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के तत्वावधान में सरकार के प्रमुख स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत प्रशक्षिण महानिदेशालय (डीजीटी) भारतीय युवाओं को व्यावसायिक प्रशक्षिण प्रदान करने वाली प्रमुख एजेंसी है। यह प्रशक्षिुओं के नामांकन और मूल्यांकन की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित कर रहा है जो अब ऑनलाइन है। इसे आईटीआई द्वारा लागू किया जाता है और इन प्रशक्षिण पाठ्यक्रमों की अवधि 6 महीने से 2 वर्ष के बीच होती है।
राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के अनुरूप इन पाठ्यक्रमों में इंजीनियरिंग से जुड़े 82 व्यवसायों, गैर-इंजीनियरिंग से जुड़े 63 और दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए पांच पाठ्यक्रमों सहित 150 व्यवसायों से जुड़े पाठ्यक्रम हैं।
मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक वर्तमान में सरकारी और निजी दोनों 14,786 आईटीआई में 20 लाख प्रशक्षिु प्रशक्षिण प्राप्त कर रहे हैं। व्यावसायिक प्रशक्षिण के क्षेत्र में यह योजना सबसे महत्वपूर्ण है और देश में विभन्नि राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में फैले आईटीआई के विशाल नेटवर्क के माध्यम से मौजूदा और साथ ही भविष्य की जनशक्ति जरूरतों को पूरा करने के लिए शल्पिकार तैयार करने के कार्य में लगा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।