AITT Result 2022: जानें कब मिलेगा सर्टिफिकेट और किन छात्रों का नहीं आया रिजल्ट
AITT Result 2022: कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) ने कहा है कि फीस जमा नहीं करवाने वाले ट्रेनियों का एआईटीटी रिजल्ट नहीं किया गया है। जिन स्टूडेंट्स फीस जमा कर परीक्षा दी थी उनका रिजल्ट
AITT Result 2022: कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) ने कहा है कि फीस जमा नहीं करवाने वाले ट्रेनियों का एआईटीटी रिजल्ट नहीं किया गया है। जिन स्टूडेंट्स फीस जमा कर परीक्षा दी थी उनका रिजल्ट ncvtmis.gov.in पर जारी कर दिया गया है। इसके अलावा परीक्षा में पास छात्र अपने सर्टिफिकेट 17 सितंबर को ले पाएंगे। 17 सितंबर 2022 को आईटीआई में कन्वोकेशन कार्यक्रम होगा, यहीं उन्हें सर्टिफिकेट बांटे जाएंगे।
इस वर्ष 89.13 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। परीक्षा देने वाले 16.6 लाख में से लगभग 14.6 लाख विद्यार्थी पास हुए।
AITT ITI Result 2022 : यूं चेक करें रिजल्ट
स्टेप - 1 - सबसे पहले ncvtmis.gov.in पर जाएं।
स्टेप - 2 - - आईटीआई टैब पर क्लिक करें।
स्टेप - 3 - NCVT ITI result लिंक पर क्लिक करें
स्टेप - 4 - अपना रोल नंबर डालें व सेमेस्टर व एग्जाम सिस्टम का चयन करें।
स्टेप - 5- आपका NCVT ITI Result स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।