AITT ITI : पास हुए इन 71 हजार आईटीआई छात्रों को आज मिलेगा सर्टिफिकेट
AITT ITI Certificate : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 10 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय आईटीआई दीक्षांत समारोह का शुभारंभ करेंगे।
AITT ITI Certificate : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 10 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय आईटीआई दीक्षांत समारोह का शुभारंभ करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान द्वारा समारोह में मेरिट अनुसार 10 प्रशक्षिणार्थियों को प्रमाण-पत्र, प्लेसमेंट, इंटरनेशनल प्लेसमेंट प्राप्त, अप्रेंटिस एवं स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने वाले 5-5 प्रशक्षिणार्थियों तथा राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो प्लेसमेंट अधिकारियों को भी प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। श्री चौहान द्वारा स्किल गेप एनालिसिस बुकलेट का विमोचन भी किया जायेगा।
तकनीकी शक्षिा एवं कौशल विकास, रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। उन्होंने बताया कि उद्योगों को प्रशक्षिति कुशल जन-शक्ति की आपूर्ति कर देश के आर्थिक विकास में औद्योगिक प्रशक्षिण संस्था महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आईटीआई उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उनके प्रयासों के लिये सम्मानित किये जाने के उद्देश्य से मंगलवार 20 सितम्बर, 2022 को राज्य स्तरीय आईटीआई दीक्षांत समारोह होगा। दीक्षांत समारोह में वर्ल्ड स्किल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और पारितोषिक राशि का वितरण किया जायेगा।
केन्द्रीय प्रशक्षिण महानिदेशालय द्वारा स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए प्रतिवर्ष आईटीआई उत्तीर्ण प्रशक्षिणार्थियों के लिये दीक्षांत समारोह के आयोजन का फैसला लिया है। पहली बार 20 सितम्बर को प्रदेश के सभी शासकीय एवं निजी आईटीआई में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पूरे प्रदेश के अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा में उत्तीर्ण 71 हजार 838 आईटीआई छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण-पत्र वितरित किये जायेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।