Hindi Newsकरियर न्यूज़AISSEE Sainik School Admit Card 2024 download: AISSEE Admit Card Sainik School exam admit card nta

AISSEE Sainik School Admit Card Download: जारी हुए सैनिक स्कूल एंट्रेंस एडमिट कार्ड, Direct Link

AISSEE Sainik School Admit Card 2024: एआईएसएसईई 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी aissee.nta.nic.in या aissee.ntaonline.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 17 Jan 2024 11:22 AM
share Share

AISSEE Sainik School Admit Card 2024: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन ( एआईएसएसईई ) 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी aissee.nta.nic.in या aissee.ntaonline.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।  एनटीए की ओर से एआईएसएसईई सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2024 को होगा। इसके लिए 20  दिसंबर तक आवेदन लिए गए थे। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 186 शहरों में होगा। परीक्षा 13 भाषाओं में होगी। अगर किसी  भी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत होती है तो वह 011-40759000 or 011-69227700 पर फोन कर सकता है या फिर aissee@nta.ac.in पर एनटीए को लिख सकता है।

एग्जाम पैटर्न
छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 150 मिनट और नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए 180 मिनट की परीक्षा ली जायेगी। छठी कक्षा की परीक्षा दो से 4.30 बजे तक और नौंवी की दो से पांच बजे तक आयोजित होगी। छठी कक्षा में भाषा () , गणित, इंटेलीजेंस, सामान्य ज्ञान और नौवीं कक्षा में गणित, इंटेलीजेंस, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जायेगी। छठी में 300 और नौवीं में 400 अंकों की परीक्षा होगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। सभी प्रश्न एमसीक्यू टाइप होंगे।

मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स - छात्र के हर सेक्शन में कम से कम 25 फीसदी और एग्रीगेट 40 फीसदी मार्क्स आना जरूरी है। एससी, एसटी विद्यार्थियों के लिए यह शर्त नहीं है। 

देश के 33 सैनिक स्कूलों में छठीं कक्षा से नौवीं कक्षा में एडमिशन के लिए परीक्षा पेन पेपर मोड में होगी। रक्षा मंत्रालय ने 19 नए सैनिक स्कूलों को मंजूरी दे दी है। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए नए सैनिक स्कूलों की कक्षा 6 में प्रवेश AISSEE 2024 के माध्यम से ही किया जाएगा। सैनिक स्कूल सीबीएसई बोर्ड से एफिलिएटेड इंग्लिश मीडियम आवासीय स्कूल होते हैं। इन स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ एनडीए व एनए परीक्षाओं व अन्य सशस्त्र बलों में करियर के लिए तैयार किया जाता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें