AISSEE result 2024 live: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानें अब कैसे मिलेगा दाखिला
AISSEE result : सैनिक स्कूलों की कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए आयोजि की गई ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। नतीजे aissee.nta.nic.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं।
AISSEE result: सैनिक स्कूलों की कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए आयोजित की गई ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2024 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। विद्यार्थी परिणाम आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि 28 जनवरी, 2024 को AISSEE 2024 परीक्षा देश भर के कई स्थानों पर आयोजित की गई थी। कक्षा 6 और 9 के लिए प्रवेश स्तर की परीक्षाएं क्रमशः दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गईं। अब पास स्टूडेंस को सैनिक स्कूलों में दाखिला ई-काउंसलिंग के जरिेए मिलेगा। उन्हें pesa.ncog.gov.in/sainikschoolecounselling/ पर जाकर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। काउंसलिंग के दौरान उन्हें अपनी योग्यता संबंधी प्रमाणपत्र और स्वघोषणा पत्र सब्मिट करना होगा।
11:26 AM : AISSEE Sainik School Result Live - पहले आई प्रोविजनल आंसर-की और फिर फाइनल आंसर-की
सैनिक स्कूल प्रोविजनल आंसर-की 25 फरवरी को जारी की गई थी। फिर इस पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था। आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तिथि 27 फरवरी, 2024 थी। छात्रों द्वारा उठाई गईं आपत्तियों की जांच के बाद, एनटीए ने 12 मार्च, 2024 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सैनिक स्कूल फाइनल आंसर-की जारी की।
11:26 AM : AISSEE Sainik School Result Live - कितनी भाषाओं में हुई थी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी- असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मराठी, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू।
11:18 AM : AISSEE Sainik School Result Live - अब काउंसलिंग की बारी
देश भर के सैनिक स्कूलों में दाखिला केवल ई-काउंसलिंग से ही दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा पास विद्यार्थियों को अब सैनिक स्कूल ई-काउंसलिंग की वेबसाइट pesa.ncog.gov.in/sainikschoolecounselling पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।
AISSEE 2024 परिणाम: कैसे डाउनलोड करें
आधिकारिक वेबपेज aissee.nta.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए “AISSEE रिजल्ट 2024” लिंक पर क्लिक करें।
नई विंडो में लॉगिन क्रेडेंशियल सब्मिट करें।
एआईएसएसईई रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
AISSEE 2024 प्रवेश परीक्षा के अंकों और रैंक को रिव्यू करें।
आपको बता दें, सैनिक स्कूल एंट्रेंस परीक्षा के लिए 25 फरवरी, 2024 को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी। जिसके बाद उन्हें 27 फरवरी, 2024 तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अनुमति दी गई थी। दो दिन पहले फाइनल आंसर की भी जारी की गई थी जिसके आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है।
छात्रों को सैनिक स्कूल में दाखिला AISSEE 2024 की मेरिट लिस्ट और प्राप्त रैंक के अनुसार ई-काउंसलिंग के आधार पर किया जाएगा। रिजल्ट के बाद ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन भी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।