AISSEE result 2023 : NTA सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, यह रहा Direct Link
AISSEE Exam Result: सैनिक स्कूल में छठीं और नौवीं कक्षा में एडमिशन के आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा एआईएसएसईई का परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी aissee.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट व स्कोर कार
AISSEE Exam Result: सैनिक स्कूल में छठीं और नौवीं कक्षा में एडमिशन के आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा एआईएसएसईई का परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी aissee.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट व स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं। एआईएसएसईई परीक्षा 8 जनवरी को आयोजित की गई थी। इस प्रवेश परीक्षा के जरिए देश के 33 सैनिक स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 6 व 9वीं में एडमिशन लिए जाएंगे। इससे पहले 13 फवरी को परीक्षा की आंसर-की जारी की गई थी।
यूं चेक करें रिजल्ट
- aissee.nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर, स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक खोलें।
- आवेदन संख्या, जन्म तिथि दर्ज करें और लॉगिन करें।
- AISSEE रिजल्ट को चेक करें और डाउनलोड करें
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन ली गई थी। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 150 मिनट और नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए 180 मिनट की परीक्षा ली गई थी। छठी कक्षा की परीक्षा दो से 4.30 बजे तक और नौंवी की 2 से 5 बजे तक आयोजित की गई थी। छठी कक्षा में भाषा, गणित, इंटेलीजेंस, सामान्य ज्ञान और नौवीं कक्षा में गणित, इंटेलीजेंस, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली गई थी। छठी में तीन सौ और नौवीं में चार सौ अंकों की परीक्षा हुई थी।
न्यूनतम मार्क्स
- प्रत्येक विषय में कम से कम 25 फीसदी मार्क्स और एग्रीगेट 40 फीसदी मार्क्स लाना जरूरी रखा गया है। दाखिला मेरिट बेस पर होगा। मेरिट लिस्ट के मुताबिक ई-काउंसलिंग होगी। एससी और एसटी छात्रों के लिए न्यूनतम मार्क्स तय नहीं किए गए हैं। हालांकि नए मंजूर सैनिक स्कूलों में जनरल, ओबीसी, एससी व एसटी समेत सभी वर्गों के स्टूडेंट्स के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 25 फीसदी मार्क्स और एग्रीगेट 40 फीसदी मार्क्स लाना जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।