AISSEE 2024 result 2024:सैनिक स्कूल एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट जल्द, आंसर की हो चुकी है जारी
aissee nta nic in AISSEE 2024-कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2024 के नतीजे जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस
कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2024 के नतीजे जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इसकी आंसर की पहले ही जारी कर दी है। आंसर की 12 मार्च को जारी की गई थी। फाइनल आंसर की के बाद अब नतीजे किसी भी दिन जार किए जा सकते हैं। नतीजो जारी किएजाने पर aissee.nta.nic.in पर जाकर नतीजे चेक किए जा सकेंगे। हालांकि एनटीए मे अभी तक AISSEE 2024 के नतीजों को लेकर कोई तारीख जारी नहीं की है। आधिकारिक वेबसाइट पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल करके स्टूडेंट्स रिजल्ट देख सकेंगे। परीक्षा के शेड्यूल में कहा गया था कि परीक्षा के छह वीक बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। आपको बता दें कि 28 जनवरी, 2024 को AISSEE 2024 परीक्षा देश भर के कई स्थानों पर आयोजित की गई थी। कक्षा 6 और 9 के लिए प्रवेश स्तर की परीक्षाएं क्रमशः दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गईं।
AISSEE 2024 परिणाम: कैसे डाउनलोड करें
आधिकारिक वेबपेज aissee.nta.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए “AISSEE रिजल्ट 2024” लिंक पर क्लिक करें।
नई विंडो में लॉगिन क्रेडेंशियल सब्मिट करें।
एआईएसएसईई रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
AISSEE 2024 प्रवेश परीक्षा के अंकों और रैंक को रिव्यू करें।
आपको बता दें, सैनिक स्कूल एंट्रेंस परीक्षा के लिए 25 फरवरी, 2024 को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी। जिसके बाद उन्हें 27 फरवरी, 2024 तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अनुमति दी गई थी। अब दर्ज किए गए ऑब्जेक्शन की समीक्षा की जाएगी। जिसके आधार पर मार्क्स और रिजल्ट तैयार किए जाएंगे और फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी।
छात्रों को सैनिक स्कूल में दाखिला AISSEE 2024 की मेरिट लिस्ट और प्राप्त रैंक के अनुसार ई-काउंसलिंग के आधार पर किया जाएगा। रिजल्ट के बाद ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन भी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।