AISSEE 2024 : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के फॉर्म में कल तक करें करेक्शन, जानें पासिंग मार्क्स
AISSEE Sainik School entrance exam : ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एआईएसएसईई) 2024 के एप्लीकेशन फॉर्म में कल 24 दिसंबर 2023 तक करेक्शन की जा सकती है। परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी को होगा।
AISSEE Sainik School entrance exam 2024: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन ( एआईएसएसईई ) 2024 के एप्लीकेशन फॉर्म में कल 24 दिसंबर 2023 तक करेक्शन की जा सकती है। अगर किसी अभ्यर्थी को लगता है कि उसके आवेदन पत्र में कोई त्रुटि है तो उसे कल तक सुधार सकता है। एनटीए की ओर से एआईएसएसईई सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2024 को होगा। इसके लिए 20 दिसंबर तक आवेदन लिए गए थे।
देश के 33 सैनिक स्कूलों में छठीं कक्षा से नौवीं कक्षा में एडमिशन के लिए परीक्षा पेन पेपर मोड में होगी। रक्षा मंत्रालय ने 19 नए सैनिक स्कूलों को मंजूरी दे दी है। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए नए सैनिक स्कूलों की कक्षा 6 में प्रवेश AISSEE 2024 के माध्यम से ही किया जाएगा। सैनिक स्कूल सीबीएसई बोर्ड से एफिलिएटेड इंग्लिश मीडियम आवासीय स्कूल होते हैं। इन स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ एनडीए व एनए परीक्षाओं व अन्य सशस्त्र बलों में करियर के लिए तैयार किया जाता है।
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 186 शहरों में होगा। परीक्षा 13 भाषाओं में होगी। विद्यार्थी किसी भी भाषा को चुन सकता है।
एग्जाम पैटर्न
छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 150 मिनट और नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए 180 मिनट की परीक्षा ली जायेगी। छठी कक्षा की परीक्षा दो से 4.30 बजे तक और नौंवी की दो से पांच बजे तक आयोजित होगी। छठी कक्षा में भाषा () , गणित, इंटेलीजेंस, सामान्य ज्ञान और नौवीं कक्षा में गणित, इंटेलीजेंस, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जायेगी। छठी में 300 और नौवीं में 400 अंकों की परीक्षा होगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। सभी प्रश्न एमसीक्यू टाइप होंगे।
मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स - छात्र के हर सेक्शन में कम से कम 25 फीसदी और एग्रीगेट 40 फीसदी मार्क्स आना जरूरी है। एससी, एसटी विद्यार्थियों के लिए यह शर्त नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।