Hindi Newsकरियर न्यूज़AISSEE 2024 answer key: Answer key of Sainik School Entrance Exam 2024 released see details here

AISSEE 2024 answer key : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 की आंसर की जारी, यहां देखिए डिटेल्स

एनटीए ने सैनिक स्कूल में दाखिले के हुई ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। जिन छात्रों ने एआईएसएसईई 2024 में भाग लिया हो वे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर चेक कर स

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 25 Feb 2024 02:47 PM
share Share
Follow Us on

AISSEE 2024 answer key : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देशभर के सैनिक स्कूलों में दाखिले के हुई ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSSEE) 2024 की प्रॉविजनल  आंसर की जारी कर दी है। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की आंसर की आज, 25 फरवरी को जारी की गई। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

आंसर की के साथ ही ओमरशीट और अभ्यर्थियों की ओर से दिए गए उत्तरों का रिस्पॉन्स भी जारी कर दिया गया है जो 27 फरवरी 2024 तक उपलब्ध रहेगा। अभ्यर्थी अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ से आंसर की चेक कर सकते हैं।

 

ओएमआर शीट देखने के बाद यदि किसी अभ्यर्थी को रिस्पॉन्स सीट से संबंधी कोई गड़बड़ी समझ में आए तो 100 रुपए प्रश्न के हिसाब से शुल्क जमा कराने के साथ ही अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने नोटिस में कहा है कि जो भी अभ्यर्थी आंसर की से संतुष्ट नहीं हैं वे 200 रुपए प्रति आपत्ति के हिसाब से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी एआईएसएसईई से जुड़ा पूरा नोटिस यहां चेक कर सकते हैं।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की आंसर की ऐसे आसान स्टेप्स में करें :
- एआईएसएसईई की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक AISSEE 2024 Answer Key पर क्लिक करें।
- अब नया पेज ओपन होगा जहां अभ्यर्थी अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें।
- अब आंसर की अब मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- आंसर  की चेक करें और इसे डाउनलोड करें।
- जरूरी हो तो आपत्ति दर्ज कराएं।
- आपत्ति की हार्ड कॉपी आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट कराकर रख लें।
- अधिक जानकारी के लिए एआईएसएसईई 2024 से जुड़ा पब्लिक नोटिस चेक करें।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें