AISSEE 2023: एनटीए ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए मांगे आवेदन, aissee.nta.nic.in पर करें अप्लाई
AISSEE 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 (AISSEE) के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। सैनिक स्कूल में कक्षा 6 से 9 तक में एडमिशन
AISSEE 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 (AISSEE) के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। सैनिक स्कूल में कक्षा 6 से 9 तक में एडमिशन लेने के इच्छुक अभ्यर्थी सैनिक स्कूल एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
देशभर के 33 सैनिक स्कूलों में शैक्षिक सत्र-2023-24 के लिए कक्षा 6 से 9 तक जो भी अभ्यर्थी एडमिशन लेना चाहते हैं वे अपना आवेदन फॉर्म 30 नवंबर 2022 तक जमा करा सकते हैं।
एआईएसएसईई के लिए प्रवेश परीक्षा देशभर के 180 शहरों में 8 जनवरी 2023 को सीबीटी मोड से आयोजित की जाएगी।
आवेदन शुल्क : एआईएसएसईई 2023 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी, डिफेंस और एक्स सर्विसमेन के अभ्यर्थियों को 650 रुपए जमा कराने होंगे वहीं एससी, एसटी अभ्यर्थियों को 500 रुपए जमा कराने होंगे।
सैनिक स्कूल कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदक छात्रों की आयु 31 मार्च 2023 को 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बालिका छात्राएं भी इस क्लास के लिए आवेदन कर सकती हैं।
वहीं कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाले छात्रों की आयु 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए और 8वीं कक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए। आवेदन योग्यता एडमिशन के वक्त देखी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इन्फॉर्मेशन बुलेटिन देख सकते हैं।
सैनिक स्कूल एक प्रकार के अंग्रेजी माध्यम के आवासीय विद्यालय हैं जो सीबीएसई से मान्यता प्राप्त होते हैं। इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को नेशनल डिफेंस एकेडमी, इंडियन नवल अकेडमी और ट्रेनिंग अकेडमियों के लिए तैयार किया जाता है।
रक्षा मंत्रालय ने 18 नए सैनिक स्कूलों को मान्यता दी है तो एनजीओ या प्राइवेट स्कूल या राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं। मान्यता प्राप्त सभी स्कूल सैनिक स्कूल सोसायटी के तहत काम करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।