AISSEE 2023 answer key: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की उत्तरकुंजी aissee.nta.nic.in पर जारी, यहां देखिए लिंक
AISSEE 2023 answer key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2023 की उत्तरकुंजी जारी कर दी है। एआईएसएसईई 2023 में जिन अभ्यर्थियों ने भाग लिया हो वे आधिकारिक
AISSEE 2023 answer key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2023 की उत्तरकुंजी जारी कर दी है। एआईएसएसईई 2023 में जिन अभ्यर्थियों ने भाग लिया हो वे आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाकर परीक्षा की 'आंसर की' डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE)- 2023 का आयोजन एनटीए की ओर से 8 जनवरी 2023 को आयोजित कराई गई थी।
एनटीए ने इस परीक्षा की ओएमआर आंसर शीट और अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए रिस्पॉन्स रिकॉर्ड भी जारी कर रिए हैं। एआईएसएसईई की ओएमआर आंसर शीट और छात्रों के जवाब का रिकॉर्ड डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट पर 15 फरवरी 2023 को उपलब्ध होगा।
एनटीए की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, जो अभ्यर्थी आंसर की के आधार पर परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों या उनके उत्तर से संतुष्ट न होंगे वे 200 रुपए प्रतिप्रश्न के शुल्क के साथ ऑनलाइन आपत्ति दर्ज सकते हैं। एआईएसएसईई की उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए वेबसाइट https://aissee.nta.nic.in पर जाकर 15 फरवरी 2023 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आगे देखिए डायरेक्ट लिंक-
AISSEE 2023 आंसर की ऐसे डाउनलोड करें:
- ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक “Display of responses and answer keys-AISSEE 2023” पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर दर्ज करें और जन्मतिथि व अन्य डिटेल्स के साथ लॉगइन करें।
- एआईएसएसईई 2023 की आंसर अब आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
- आंसर की को डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट कराकर रख लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।