Hindi Newsकरियर न्यूज़AISSEE 2022 : new Sainik School admission process begins

AISSEE 2022: नए सैनिक स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू

नए सैनिक स्कूलों में कम से कम 40 फीसदी सीटें एआईएसएसईई-22 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों द्वारा भरी जाएंगी। एसएसएस ने ई-काउंसलिंग के संचालन के लिए स्वचालित प्रणाली के माध्यम से पहली अनंतिम सूची घोषित की है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 24 May 2022 06:32 PM
share Share

AISSEE 2022: सैनिक स्कूल पोर्टल sainikschool.ncog.gov.in/ecounselling पर ई-काउंसलिंग का परिणाम घोषित होने के साथ ही सैनिक स्कूल सोसायटी ने देश भर में पार्टनरशिप मोड में 100 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना के सरकार के लक्ष्य की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा दिया। इन स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई।

इन नए स्वीकृत सैनिक स्कूलों में कम से कम 40 फीसदी सीटें एआईएसएसईई-22 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों द्वारा भरी जाएंगी। सैनिक स्कूल सोसायटी (एसएसएस) ने ई-काउंसलिंग के संचालन के लिए स्वचालित प्रणाली के माध्यम से पहली अनंतिम सूची घोषित की है। 

10 नए स्वीकृत सैनिक स्कूलों में 485 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया । नए सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए पोर्टल को दिनांक 8 मई से 14 मई 2022 तक एक्टिवेट किया गया था। इनमें अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE-2022) को क्वालिफाई करने वाले 12000 उम्मीदवारों ने ई-काउंसलिंग के लिए खुद को पंजीकृत किया । स्टूडेंट्स पोर्टल https://sainikschool.ncog.gov.in/ecounselling पर परिणाम और प्रवेश से संबंधित अन्य निर्देश देख सकते हैं ।

उम्मीदवारों के पास आवंटन के लिए अधिकतम 10 स्कूलों का चयन करने का विकल्प था । इसके बाद स्कूलों के लिए छात्रों की रैंक और प्राथमिकता के आधार पर, स्कूलों के लिए छात्रों का स्वचालित आवंटन किया गया, जिसके बाद अनंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार को आवंटन स्वीकार कर प्रवेश औपचारिकताओं के लिए आगे बढ़ने की ज़रूरत होती है या फिर काउंसलिंग के दूसरे राउंड का विकल्प चुनना होता है या फिर आगे विचार के लिए अनिच्छा जतानी होती है । 

इन नए सैनिक स्कूलों में 60 फीसदी उन छात्रों को लिया जाएगा जो इन स्कूलों में पहले से पढ़ रहे हैं और अपने संबंधित स्कूल में सैनिक स्कूल पैटर्न की छठी कक्षा में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं। ऐसे छात्रों के लिए जल्द ही राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा एक अलग योग्यता प्रवेश परीक्षा (नवीन सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा-22) आयोजित की जाएगी । यह प्रवेश परीक्षा अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के समान पैटर्न पर आयोजित होगी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें