Hindi Newsकरियर न्यूज़airforce airmen result 2018: Indian Air Force airmen exam result declared check airmenselection cdac in

airforce airmen result 2018: इंडियन एयरफोर्स एयरमैन के नतीजे घोषित, चेक करें airmenselection.cdac.in

इंडियन एयरफोर्स ने आज एयरमैन के ग्रुप एक्स और वाई पदों के लिए नतीजे घोषित कर दिए हैं। आज 11 बजे नतीजे घोषित किए गए। नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर चेक किए जा सकते हैं। इसके लिए...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 9 Oct 2018 01:53 PM
share Share
Follow Us on

इंडियन एयरफोर्स ने आज एयरमैन के ग्रुप एक्स और वाई पदों के लिए नतीजे घोषित कर दिए हैं। आज 11 बजे नतीजे घोषित किए गए। नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर चेक किए जा सकते हैं। इसके लिए रिक्रूटमेंच रैली 3-24 जुलाई के बीच आयोजित की गई थी। 

आपको बता दें कि अभी नतीजे चेक करने में थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि वेबसाइट तकनीती कारणों से चल नहीं पा रही है।

Indian Air Force Airmen Result 2019 : यूं करें चेक स्टेप

1- आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाएं।

स्टेप 2- अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करें।

स्टेप 3- व्यू रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

स्टेप 4 - भविष्य की जरूरत के लिए रिजल्ट को डाउलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें