Hindi Newsकरियर न्यूज़AIIMS Recruitment 2023: Direct recruitment for 147 posts of Senior Nursing Officer and Tutor in AIIMS Patna tap to see

AIIMS Recruitment 2023: एम्स पटना में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर व ट्यूटर के 147 पदों पर सीधी भर्ती, टैप कर देखिए

AIIMS Recruitment 2023: बिहार में बीएससी नर्सिंग पास अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। एम्स पटना ने सीनियर नर्सिंग ऑफिसर और ट्यूटर के पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 26 Sep 2023 07:20 PM
share Share

AIIMS Recruitment 2023: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पटना ने सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के 127 और ट्यूटर के 20 पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। एम्स पटना की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 1 अक्टूबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एम्स पटना भर्ती विज्ञापन के अनुसार आवेदन भर्ती विज्ञापन प्रकाशित होने के 15 दिन तक किए जा सकते हैं। एम्स पटना भर्ती का नोटिफिकेशन 25 सितंबर को जारी हुआ है। इस हिसाब से अभ्यर्थी 10 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन और आवेदन शुल्क जमा करा सकेंगे। अभ्यर्थी एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाकर पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं। आगे देखिए एम्स पटना भर्ती की प्रमुख आवेदन शर्तें-

एम्स पटना भर्ती आवेदन की प्रमुख तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 01-10-2023
आवेदन की अंतिम तिथि- (विज्ञापन प्रकाशित होने के 15 दिन तक)

रिक्तियों का ब्योरा:
कुल रिक्तियां- 147
सीनियर नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड-I)- 127
ट्यूटर या क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर- 20

आवेदन योग्यता : 
नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थियों को बीएससी नर्सिंग पास होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए एम्स पटना की वेबसाइट देख सकते हैं।

आयु सीमा - 
21 वर्ष से 35 वर्ष। ट्यूटर की अधिकतक आयु 50 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।

वेतनमान- सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पद पर नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों को पे लेवल-8 का वेतन दिया जाएगा। इसमें 9,300  से 34,800 रुपए और ग्रेड पे 4,800 रुपए है।

आवेदन शुल्क - सामान्य वर्ग और ओबीसी के लिए 1500 रुपए। एससी, एसटी व ईडब्ल्यूएस के लिए 1200 रुपए। दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क नहीं।

चयन प्रक्रिया :
सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पद पर योग्य अभ्यर्थियों का सेलेक्शन कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए होगा। लिखित परीक्षा के बाद स्किल टेस्ट होगा। स्किल टेस्ट में न्यूनतम 50 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी ही योग्य माने जाएंगे। परीक्षा की मेरिट के आधार पर अभ्यर्थी स्किल टेस्ट के लिए बुलाए जाएंगे। परीक्षा का पूरा सिलेबस प पैटर्न ऊपर दिए नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें